थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
होलिका में नयी परम्परा न स्थापित किया जाये - आईजी वाराणसी
Namo TV Bharat March 08, 2020
जौनपुर । आईजी परिक्षेत्र वाराणसी विजय सिंह मीणा ने कहा होली का त्यौहार शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। आईजी ने बताया जौनपुर में आने के पश्चात दो थानो का निरीक्षण किया साथ ही जिले के सभी थानो के थानेदारो की बैठक करके उन्हें निर्देश दिया है कहीं भी नयी परम्परा को स्थापित न किया जाये। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल उपस्थित रहे। त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाये।
पुलिस सुनिश्चित करे कि होलिका दहन के समय छेड़खानी अथवा गुलाला आदि का गलत प्रयोग न हो सके।
इसके अलावा ध्यान रखें कि सीएए को लेकर आपसी तनाव को लेकर कोई अप्रिय घटना न होने पाये। साथ ही बताया कि पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए 2014 से 2020 तक सम्भावित टाप टेन के अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाये साथ ही उनकी जमानत लेने वालों की छानबीन कराके जमानत निरस्त कराया जाये ।
अपराधी हर हाल में जेल के अन्दर रखा जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023