ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस : महिलाओं ने संभाली कमान, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा मंडुआडीह स्टेशन
Namo TV Bharat March 08, 2020
वाराणसी। पूरा विश्व आज महिला दिवस मना रहा है। जगह-जगह महिलाओं के सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है, पर पूर्वोत्तर रेलवे ने आज अपनी महिला कर्मचारियों पर विश्वास जताते हुए नयी इबारत लिख दी।
तीन ट्रेनों की कमान महिला रेलवे कर्मचारियों के ज़िम्मे
पूर्वोत्तर रेलवे की सीनियर सहायक लोको पायलट प्रिया राय को महिला दिवस के मौके पर गाड़ी संख्या- 55122 मंडुवाडीह-भटनी पैसेंजर और सिनियर सहायक लोको पायलट सुनीता कुमारी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या-55125 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग पैसेंजर को संचालित करने का मौक़ा दिया।
तालियों से हुआ स्वागत
इन दोनों सीनियर सहायक लोको पायलट ने महिला गार्ड की हरी झंडी दिखाते ही जैसे ही इंजन को रवानगी दी प्लेटफार्म पर मौजूद कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इनका स्वागत किया।
इस पैसेंजर ट्रेन में सारा स्टाफ महिला
इसके अलावा आज का सारा काम ट्रेन के डिपार्चर से सम्बंधित महिलाओं ने किया साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या-55115 की कमान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को महिला रेलकर्मी संभाल रही हैं।
अमृता पाल बनी प्वाइंट मैन
मंडुआडीह स्टेशन पर सुबह के सात बजे थे। गाड़ी संख्या- 55122 मंडुवाडीह-भटनी पैसेंजर गंतव्य पर जाने के लिए तैयार थी। आपरेटर विभाग की पाइंट मैन अमृता पाल इंजन के पास कागज़ लेकर खड़ी थी और सीनियर सहायक लोको पायलट प्रिया राय ड्राइवर के केबिन में कुछ महत्वपूर्ण कार्य कर रही थी।
प्रिया राय ने दी रवानगी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज इस ट्रेन को भटनी तक ले जाने की ज़िम्मेदारी प्रिया राय के ऊपर थी, जैसे ही घडी में 7 बजकर 5 मिनट हुए इंजन ने एक ज़ोरदार सिटी बजायी जिसके बाद गार्ड ने हरी झंडी दिखाई तो प्रिया ने भी हरी झंडी लहराते हुए ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवानगी दे दी।
रेलवे से मिलता है सहयोग
इसके पहले प्रिया के इस अनुभव के बारे में हमने बातचीत की, प्रिया राय ने ने बताया कि रेलवे में महिलाओं के लिए डिफिकल्टी हैं पर रेलवे प्रशासन के सहयोग से इन दुविधाओं को हम दूर कर लेते हैं। आज जो कार्य हमें दिया गया है उससे काफी गर्व महसूस हो रहा है। उनसे जब पूछा गया कि रेलवे की टफ जॉब में से घर के लिए कैसे समय निकालती हैं तो प्रिया ने कहा कि घर परिवार सबके लिए समय निकालना होता है, पहले परेशानी थी पर अब सब ठीक है।
रेलवे की जॉब में खुद को महसूस करते हैं सेक्योर
इस ट्रेन की रवानगी में अहम भूमिका निभाने वाली मंडुआडीह स्टेशन के ऑपरेटर विभाग में पाइंट मैन पद पर काम कर रही अमृता पाल ने बताया कि रेलवे की जॉब तफ जैसे पुरुषों के लिए है वैसे ही महिलाओं के लिए भी है पर अधिकारियों के सहयोग से हम अपने काम का 100 प्रतिशत देते हैं। अमृता ने कहा कि रेलवे की जॉब में हम खुद को सेक्योर फील करते हैं।
ये ट्रेन आज महिलाओं के ज़िम्मे
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या-55115 में सिनियर सहायक लोको पायलट के रूप में श्वेता यादव, गार्ड सोनाली कुमारी, चेकिंग स्टाफ के रूप में टीटीई ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निशा कुमारी तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल बिंदु, कांस्टेबल बिन्नू तथा सुमन एवं गरिमा कामना संभाल रही हैं।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023