ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
भारी ओलावृष्टि व बारिश ने मचाई तबाहीदेर रात हुई ओला कि बारिश से किसानों के खेतों में गिरी गेहूं की फसल दलहनी व तिलहनी को भी हुआ
Namo TV Bharat March 13, 2020
जौनपुर। जिले में देर रात आयी तेज आंधी एवं पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने से लोग दहशत में आ गए। देर रात में आई धूलभरी आंधी एवं बारिश से सब्जी की फसलों एवं फलों के राजा कहे जाने वाले आम के फल को नुकसान पहुंचा है।
झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने जहां आम के किसानों को नुकसान पहुंचाया वहीं सब्जी के फसलों को भी तहस नहस कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई है जिसे चालू करने का प्रयास किया जा रहा है
आजP देर रात तेज हवाओं के साथ अचानक ओलावृष्टि शुरू हो गई। ओलावृष्टि के बाद तेज बारिश शुरू हुई जिससे गली मोहल्लों में जगह-जगह पानी भरने से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। देर रात गिर रहे ओलों की आवाज से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कहीं से पथराव किया जा रहा हो। ओलों की साइज मध्यम साइज के आलू के बराबर थी । गनीमत यह रही कि ओलावृष्टि का समय रात्रि का था जिससे बाहर लोग नहीं निकले थे, अन्यथा इतने बड़े ओले गिरने के बाद काफी भयावह स्थिति पैदा हो सकती थी ।
ओलावृष्टि से जन जीवन को तो नुकसान नहीं पहुंचा परंतु फसलों तथा सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है। आम की फसल इस समय चारों तरफ लगी हुई है और आंधी तथा पानी के साथ ओलावृष्टि से भारी मात्रा में आम टूट कर नीचे गिर गए इसके अलावा जो आम पेड़ पर लगे हैंं उनमें से जिन आमों के ऊपर ओला गिरा होगा एक-दो दिन बाद उन आमो के रंग बदलने शुरू हो जाएंगे।
किसानों का कहना है कि ओला गिरने से काफी मात्रा में आम को नुकसान होने की संभावना है, वही सब्जी की खेती कर रहे किसानों का कहना है कि उनकी सब्जी के पौधों पर ओले से काफी नुकसान हुआ है। पत्ते टूट गए हैं तथा लगी हुई सब्जियों पर भी ओलों का असर पड़ा है। कुल मिलाकर ओलावृष्टि से किसान को काफी नुकसान होने की संभावना है। भले ही मौसम विभाग ने पूर्व से चेतावनी दी थी, परंतु खेतों में लगी फसल को दैवीय आपदा से बचाना मुमकिन नहीं होता है। सतर्कता से केवल जनजीवन को ही बचाया जा सकता है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023