![]() |
बताते हैं कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरायकालीदास निवासी नन्दलाल चौहान का पुत्र राजा चौहान जो विगत वर्षों से अमेरिका में काम करता है दो दिन पहले वह वहां से अपने घर आया है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसके विदेश से आने की सूचना क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ला को दी। सूचना पर कोतवाल त्रिवेणी लाल ने एसएसआई अरविंद गुप्ता को विदेश से आये हुए राजा चौहान को जिला चिकित्सालय पहुंचने के लिये निर्देशित कियाा। अरविंद गुप्ता उक्त विदेश से अपने घर आये हुए राजा चौहान को स्वास्थ्य जांच परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां राजा के स्वास्थ्य की सघन जांच की गयी और कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया। अब उसे जांच के लिए सोमवार को बुलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे आवश्यक दिशा—निर्देश दिया है। साथ ही उसकी निगरानी भी कर रही है।