ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
जौनपुर: अनियंत्रित टूरिस्ट बस ने पुलिस चौकी में मारी टक्कर, एक की मौत, दो होमगार्ड गंभीर
Namo TV Bharat March 18, 2020
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के धनियांमऊ बाजार में मंगलवार देररात तेज रफ्तार से जा रहे अनियंत्रित टूरिस्ट बस ने पुलिस चौकी को जमीदोंज कर दिया। इस दुर्घटना में चौकी पर मौजूद एक युवक की मौत हो गई जबकि दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए।
रात्रि करीब एक बजे लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस धनियांमऊ बाजार में पहुंची उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक एवं हाइवे पर पुलिस बैरियर देख बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस सीधे पुलिस चौकी को ध्वस्त करते हुए पूरी तरह जमीदोंज कर दिया। चौकी पर ही बाजार निवासी राम सागर उर्फ झुन्नू जायसवाल (19), ड्यूटीरत होमगार्ड थाना क्षेत्र के हैदरपुर निवासी विजय शर्मा (35) एवं बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका बाजार निवासी श्रीराज (30) बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे।
बस द्वारा तेज आवाज के साथ चौकी में घुसने की आवाज सुनते ही पड़ोसी शुभम दूबे सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और चौकी में फंसे दोनो होमगार्डों को बाहर निकाला उसी दौरान टायर में दबे रामसागर की चीख पुकार सुन सुन उसे भी निकाल पुलिस को सूचना दी गई। उधर बस में बैठे यात्रियों में भी घबड़ाहट की वजह से चीख पुकार मच गई। टूरिस्ट बस में सवार कुल 65 यात्री जहां बाल-बाल बच गए वहीं चालक मौका देखकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद जुटी भीड़ तीनों घायलों को सबसे पहले नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने रामसागर को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस बस को थाने ले गई। वेस्ट बंगाल वर्धमान से दर्शन को निकले टूरिस्ट बस में कुल 65 महिला पुरुष सवार रहे।
यात्रियों ने बताया कि हम लोगों की यात्रा लगभग पूरी हो गई थी। रात्रि में अयोध्या दर्शन कर वाराणसी काशी विश्वनाथ दर्शन कर बुधवार को ही बंगाल जाने का कार्यक्रम था। थाने पहुंचे यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस की व्यवस्था कर वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023