Demo pic |
जौनपुर। जिले में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस पाये जाने से जनपदवासियों में भय का माहौल है। मंगलवार को सुबह से ही जिले के प्रतिष्ठित एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद सिंह के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने की खबर खूब वायरल हुई। लोग एक दूसरे को फोन करके पूछते नजर आये तो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस अपुष्ट खबर को खूब शेयर भी किया जबकि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है यह बिल्कुल अफवाह है।
जब इसकी जानकारी डॉ. विनोद सिंह को हुई तो उन्होंने पुलिस प्रशासन से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।