मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में नोबल कोरोना महामारी को मद्देनज़र देश के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन पूरे देश में लागू कर दिया है। नगर में सुबह आठ बजे से 12 बजे तक सब्जी, किराना, फल व मेडिकल स्टोर को छ़ोडकर अन्य वस्तुओं की दूकानें बंद रही। मेडिकल स्टोर को सुबह से लेकर रात 9 बजे तक खुले रहने का आदेश शासन द्वारा दिया गया बाकी सामानों की खरीद फरोख्त का समय निर्धारित है जो सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही खुले रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए एसडीएम कौसलेश मिश्रा ने कहा कि दुकानदार उचित मूल्य पर ही सामानों की बिक्री करें अधिक मूल्य लिये जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसी कड़ी में दोपहर 12 बजे से एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, कोतवाल मय पुलिस बल के साथ ध्वनि चालक यंत्र द्वारा पूरे नगर में लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे थे। नगर की सीमाओं को सील कर दिया गया है।