ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
कोरोना वायरस की शिकायत भगवान के पास पहुंची,अब इसकी खैर नहीं, प्रभु ने घरों में रहने की बात कहीं
Namo TV Bharat March 26, 2020
एक गाँव में एक व्यक्ति था जो भगवान की बहुत पूजा करता था। गाँव में घोषणा हुई कि बाढ़ का ख़तरा है गाँव को खाली कर देना चाहिए। पूरा गाँव ऊँचे स्थान पर जाता है लेकिन व्यक्ति अपने घर में रहता है। गाँव के सरपंच, कभी लम्बरदार, तो कभी सदस्य पंचायत, कुल पाँच व्यक्ति उसके पास आते हैं। वह आदमी कहता है कि मुझे अपने ईश्वर पर पूरा भरोसा है, वह मुझे विपत्ति का सामना करने से बचाएगा। सभी अनुरोध करके चले जाते हैं वह नहीं मानता। अंत में वही हुआ। जब गाँव में बाढ़ आती है, तो व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। जब वह भगवान के पास जाता है, तो वह भगवान से शिकायत करता है कि मैंने आपकी कितनी पूजा की, परंतु आप मुझे बचाने क्यों नहीं आए। भगवान जवाब देता है कि मैं तुझे पांच बार बचाने आया, कभी सरपंच के रूप में, कभी सदस्य के रूप में, कभी रक्षक के रूप में। लेकिन तुम्हारा खुद का इरादा मरने का था।
इसलिए, प्यारे देश भारत के नागरिकों! सरकार एवं प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है। ऐसा ना हो कि हमारी अपनी ही नियत मरने की हो। तो आइए अपने-अपने घरों में रहकर अपना और अपने देश का बचाव करें , महामारी फैलने से देश को बचाएं ।
जनार्दन सिंह के पोस्ट के द्वारा 9651715579
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023