स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा
स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा राजस्थान के सभी गांवों व शहरों को आज चमकाएंगे डेरा प्रेमी गुलाबी नगरी में जुटेंग...
February 03, 2023
जौनपुर --जिले में प्रवेश से पहले सभी की होगी स्कैंनिंग - जिलाधिकारी
Namo TV Bharat March 28, 2020
जिले में प्रवेश से पहले सभी की होगी स्कैंनिंग – जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है कि जो मजदूर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा ,बुलंदशहर में फंसे हुए थे ,उनको वहां से बसों द्वारा उनके गन्तव्य को रवाना किया गया है । जिसके तहत जौनपुर में भी कई बसों से लोग आ रहे हैं। शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि यह जो लोग बसों से आ रहे हैं ,बसों में जितने भी लोग हैं, उनकी स्कैनिंग बॉर्डर पर की जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसपी आरए व एआरएम रोडवेज की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि ,जो बसें आ रही हैं बॉर्डर पर चैक करने के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश करायी जाय । इसके लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इन जिलों के अधिकारियों से संपर्क करेंके जानकारी प्राप्त कर लें कि, कितनी बसों से जौनपुर लिए लोग प्रस्थान किये हैं । कितने बजे चलें हैं। जिससे उस हिसाब से व्यवस्था करके आप बॉर्डर पर थर्मल स्कैनिंग और स्क्रीनिंग उन सभी व्यक्तियों की कर सकें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति बॉर्डर से जौनपुर की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022