Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया ...
बरसठी पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी /अभियुक्त को किया गिरफ्तार रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा महोदय जनपद ...
September 12, 2024
कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती है, जिनकी तीसरी रिपोर्ट
Namo TV Bharat March 29, 2020
डॉक्टर हुए हैरान
कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती है, जिनकी तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब इनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। देखकर तो ऐसा ही लगता है कि लखनऊ में कोरोना का संक्रमण बढ़ाने वाली कनिका को लोगों की बद्दुआ लग गई है।
कनिका 11 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थी। लखनऊ आने के बाद इन्होंने तीन बड़ी-बड़ी पार्टियों एटेंड की थी। इन पार्टियों में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और उनकी पत्नी, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद समेत कई नेता व ब्यूरोक्रेट्स आए थे। अंदाजो के अनुसार, कनिका कपूर से 160 लोगों ने संपर्क किया था। पुलिस सभी को ट्रैक करने में जुटी है
जानकारी के लिए बता दें कि कनिका कपूर की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ के तीन थानों में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लखनऊ सीएमओ की तरफ से दर्ज एफआईआर में उनके ऊपर जान-बुझकर दूसरे लोगों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगा है।
अस्पताल में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं
कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर जब कनिका कपूर को अस्पताल में भर्ती किया गया था तो उन्होंने लखनऊ के एसजीपीजीआई में कुछ ऐसी मांगे रखीं थीं, जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर्स और प्रशासन परेशान हो गया था।
अस्पताल प्रशासन का कहना था कि उन्हें अस्पताल में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं चाहिए। इस बात पर लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई के निदेशक ने सख्त रवैया अपनाया था।
उन्होंने बताया था कि कनिका को पहले ही काफी बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन उन्हें यह समझना होगा कि वे यहां पर एक मरीज हैं, न कि कोई सेलिब्रिटी। उन्हें अपना स्टार वाला व्यवहार यहां नहीं दिखाना होगा।
इसके साथ ही कनिका ने अच्छे बैड, बैडशीट, टॉयलेट और बढ़िया खाने की बात करते हुए अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों की नाक में दम कर रखा है। उनकी मांग है कि उनके लिए अलग से खाने की व्यवस्था की जाए
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024