सीवर के लिए कर रहे काम के दौरान मजदूर की दबकर हुई मौत का ...
सीवर के लिए कर रहे काम के दौरान मजदूर की दबकर हुई मौत का कौन हैं जिम्मेदार? मजदूर की मौत के बाद सुरक्षा को लेकर सेफ्टी पर उठे सवाल? ...
December 06, 2023
Lockdown दिल्ली से जौनपुर सात बसों से पहुंचे पांच सौ लोग, सीमा पर थर्मल स्कैनिंग
Namo TV Bharat March 29, 2020
Lockdown दिल्ली से जौनपुर सात बसों से पहुंचे पांच सौ लोग, सीमा पर थर्मल स्कैनिंग
जौनपुर, । दिल्ली, गाजियाबाद में बार्डर पर फंसे जनपदवासियों को शासन की तरफ से बसों की व्यवस्था करकर शनिवार को भेजा गया। इस दौरान जिले की सीमा मुंगराबादशाहपुर, सिंगरामऊ, शाहगंज में थर्मल स्कैनिंग के बाद जिले में प्रवेश दिया गया। इस दौरान अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम ने बकायदा जांच के बाद अनुमति दी।
पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉक डाउन घोषणा के बाद गैर प्रांतों में रोजी-रोटी के लिए कमाने वाले मजदूर व नौकरी पेशा वाले पैदल ही चल दिए। इस दौरान उनको विभिन्न राज्यों की सीमा पर रोक दिया गया। यह मजदूर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर में फंसे हुए थे। उनको बसों से रवाना किया गया, उसमें जनपद में कई बसें आई। शासन के निर्देश पर आने वाले सभी व्यक्ति की बार्डर पर स्कैनिंग की गई। इसके लिए एडीएम रामप्रकाश, सीएमओ डा.रामजी पांडेय, एसपी आरए संजय राय, एमआरएम रोडवेज की टीम ने सुनिश्चित किया कि जो बसें आ रही है उसको बार्डर पर चेक करके जिले में प्रवेश दिया गया। सबसे पहले सिंगरामऊ क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में पास सात बसें पहुंची। एक प्राइवेट, छह रोडवेज बसे रही। करीब 500 से अधिक यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। बसों को रोककर एसडीएम व सीओ को सूचना दी। स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर जांच किया। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में बारी-बारी से देरशाम पर बसों के आगमन का सिलसिला जारी रहा।
मरीजों व तीमारदारों की हो रही थर्मल स्कैनिंग
वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पताल पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं। प्रारंभिक जांच के तौर पर उपचार के लिए आने वाले मरीजों और तीमारदारों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। भीड़ को उचित दूरी पर रखने के लिए पंजीकरण कराने व दवा लेने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
जिला अस्पताल में पर्ची कटवाने व दवा लेने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया है। अस्पताल आने वालों का इमरजेंसी वार्ड में थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। फ्लू का लक्षण दिखने पर उन्हें दवा दी जा रही है। सीएमएस डा. अनिल शर्मा ने बताया कि अस्पताल आने वालों को लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए सर्तकता के उपाय बताए जा रहे हैं। इसी क्रम में नईगंज स्थित शिवाय न्यूरो ट्रामा सेंटर में मरीजों, तीमारदारों ही नहीं चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को भी थर्मल स्कैनिंग से परीक्षण किया जा रहा है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023