थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
जौनपुर सुरेरी थाना क्षेत्र के बासुपुर ग्राम सभा के प्रधान पुत्र दीपक यादव ने गरीब वनवासियों को वितरण किया राशन
Namo TV Bharat March 29, 2020
जौनपुर सुरेरी थाना क्षेत्र के बासुपुर ग्राम सभा के प्रधान पुत्र दीपक यादव ने गरीब वनवासियों को वितरण किया राशन
प्रधान पुत्र दीपक यादव ने वनवासियों को बांटा राशन जो कोरोना वायरस की महामारी में भूख से तड़प रहे थे उनको उस समय ग्राम प्रधान बासुपुर द्वारा राशन मुहैया कराया कराया गया यथा संभव मदद की बात भी कहीं वनवासियों का कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में जो हमारा साथ दें हमारे पेट भरने का भोजन दे वही हमारे लिए सब कुछ है
जौनपुर जिले के बासु पुर गांव में प्रधान पुत्र दीपक यादव के द्वारा गरीब मजबूर बेबस वनवासियों को राशन का वितरण करते हुए वनवासियों को घर में रहकर करोना वायरस से बचने के लिए सुझाव भी दिया गया
प्रधान, पुत्र दीपक यादव के द्वारा वहीं देखा गया कि कस्बे के गरीब मजदूरों की क्या स्थिति है.. कोरोनावायरस से किसी को कोई दिक्कत तो नहीं है… या कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस का बचने के लिए अपने घरों में रह रहा है कि नहीं । गांव में पहुंचकर इन सभी समस्याओं को देखा और सुना गया और सलाह देते हुए अपने सभी ग्राम वासियों को घर में ही रहकर कोरोना वायरस का समर्थन करने के लिए अपील की गयी।
प्रधान जी के द्वारा बताया गया सभी ग्राम वासियों को सरकार के द्वारा जो भी आप लोगों को सुविधाएं आएंगी उसे आप लोगों को प्रदान किया जाएगा। इसलिए आप लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के अनुसार घरों में रहिए।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023