एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
उपजिलाधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार सभी मिलकर के अपनी तहसील में राशन वितरण की करेंगे समीक्षा कल जनपद में राशन की दुकानों पर बटेगा। कोटे राशन
Namo TV Bharat March 31, 2020
कल पूरे जनपद में राशन की दुकानों पर राशन कोटे का बटेगा। सभी कोटेदारों ने तैयारी कर ली होगी ।सभी कोटे की दुकान पर डिटॉल की लिक्विड की शीशी या सैनिटाइजर मौजूद रहे। एक_एक मीटर की दूरी पर गोले बना लें जिन पर ही लोग खड़े हो ।पहले से ही आज रात में ही प्रचार कर दिया जाए कि सब एक साथ न लेने आएं । हर कोटे की दुकान पर एक वितरण अधिकारी उपस्थित रहेगा और अपनी देखरेख में वितरण करायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी आज हर हाल में कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी वितरण अधिकारियों से वार्ता करने और सुनिश्चित करले कि वह हर हाल में जाएं अगर उसमें से कोई ना जाए तो उसकी जगह रिजर्व से ड्यूटी लगाई जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो जिससे कि कल हर हाल में सभी कार्ड धारकों को राशन मिल सके। मुंह में ब्लाक बार फोन लगे हैं उनको यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वह अपने ब्लॉक के सभी कोटे की दुकान की कोटेदारों और उस पर लगे हुए वितरण अधिकारियों से आग हर हाल में रात तक वार्ता करें और उनको निर्देशों से अवगत कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। ग्राम प्रधान और उस गांव के लेखपाल की जिम्मेदारी है कि गांव में जो भी गरीब है और राशन कार्ड नहीं है तो उसकी सूची बनाकर उनको भी राशन उपलब्ध कराया जाए। सूची उप जिला अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए।उपजिलाधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार सभी मिलकर के अपनी तहसील में राशन वितरण की समीक्षा करेंगे और परयवेक्षण करेंगे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023