दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
जौनपुर: आजमगढ़ से ड्यूटी छोड़कर वाराणसी जा रहे थे अवर अभियंता को डीएम ने पकड़ा, हुए निलंबित
Namo TV Bharat April 01, 2020
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुनील कुमार पटेल, अवर अभियंता ग्राम्य विकास विभाग के पद पर विकास खंड मिर्जापुर, आजमगढ़ में तैनात हैं, जिनकी ड्यूटी आज राशन वितरण में लगाई गई थी। लेकिन यह अपनी ड्यूटी छोड़कर आजमगढ़ से बनारस जा रहे थे, जिन्हें जिलाधिकारी जौनपुर ने नाउपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान रुकवाया तथा पूछ-ताछ की। अपनी ड्यूटी छोड़कर जाने पर जिलाधिकारी जौनपुर ने आजमगढ़ जिलाधिकारी को प्रकरण से अवगत कराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की संस्तुति की।
जिलाधिकारी आजमगढ़ ने फोन पर ही कहा कि अवर अभियंता को कार्य में लापरवाही पर निलंबित किया जाएगा। इसी प्रकार जौनपुर में संविदा पर तैनात डॉ राम नारायण पांडेय भी अपनी ड्यूटी छोड़कर बनारस जा रहे थे उन्हें भी जिलाधिकारी द्वारा रोक कर पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि उनकी ड्यूटी सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक थी किंतु वह अपनी ड्यूटी समाप्त होने से पहले ही अपने आवास बनारस जा रहे थे, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी और निर्देश दिया कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करें तथा सीओ केराकत को निर्देश दिए कि इनको 03 दिन में एक ही बार ड्यूटी समय के बाद बॉर्डर से बनारस जाने दिया जाए।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023