थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
बरसठी एकांतवास में न रहने के कारण 12 जमातियों पर मुकदमा दर्ज, क्षेत्र में मचा हड़कंप ।।*
Namo TV Bharat April 01, 2020
*एकांतवास में न रहने के कारण 12 जमातियों पर मुकदमा दर्ज, क्षेत्र में मचा हड़कंप ।।*
बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसा गाँव मे पिछले 10 दिन से 12 की संख्या में जमाती चोरी छिपे कुसा गाँव के एक मदरसा में आ धमके। जिससे गाँव मे हड़कंप मच गया। मदरसा के मौलाना नुरुल पुत्र सुल्तान चला रहे थे। जब 12 की संख्या में आये जमाती से पूछा कहा से आये हो तो उन लोगो ने कहा कि हम लोग मेरठ से है और दिल्ली से आ रहे हैं। नुरुल ने इसकी सूचना प्रधान को दिया। प्रधान ने आनन फानन में इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दिया तो थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर उन लोगो का मेडिकल परीक्षण कराकर उन लोगो को सख्त हिदायत दिया गया कि आप लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए आप लोग मदरसे के बाहर ना निकले और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे। 10 दिन के बाद जब इसकी सूचना बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगो को हुई तो उन लोगो ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने धारा 188 के तहत मोहम्मद शकील,अहमद,सुएव,इरफान,जावेद,असदुल रहमान,सलमान,आदिल,नासिर,नवाबुद्दीन, शाकिर,मोहिद निवासी मेरठ के बताए जा रहे हैं। जब इस संदर्भ में थाना प्रभारी मुन्नाराम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सारे लोग 20 तारिख को भदोही आये थे उसके बाद 21 को किसी जमात में कुसा गाँव मे आये। 22 को जनता कर्फ्यू के कारण कुसा गाँव के एक मदरसे में रुक गए।इन लोगो का टिकट 24 को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से था।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023