जौनपुर। जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में 9570 मुसहर परिवार चिन्हित किए गए थे। जनता के सहयोग से अब तक 8000 परिवारों को 05 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 01 किलो नमक, 01 किलो चीनी, 10 बिस्किट के पैकेट, 01 हल्दी और मसाले के पैकेट दिए गए है। ये पैकेट्स खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से इन परिवारों के घरों तक पहुंचाया जा चुका है, बचे हुए 1600 परिवार को भी पहुंचा दिया जाएगा। उन्होने बताया कि सड़क किनारे काफी संख्या में ऐसे लोग भी रह रहे हैं जो टोकरी बना करके अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं। उनका भी चिन्हीकरण करके खाद्यान्न का पैकेट भिजवाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा प्रत्येक नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में 1-1 कम्युनिटी किचेन व हर एक तहसील मुख्यालय पर एक कम्युनिटी किचेन स्थापित कर दी गई है। इन कम्युनिटी किचन से खाने के पैकेट गरीबों को उपलब्ध कराए जाएंगे। नगर पालिका/नगर पंचायत की कम्युनिटी किचन से शहरी क्षेत्र में और तहसील की कम्युनिटी किचन से ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति की जाएगी। तहसील क्षेत्र के लिए एसडीएम प्रभारी होंगे तथा पूरे जिले के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीलों में जो शेल्टर होम चल रहे हैं उनमें सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उस तहसील के उप जिलाधिकारी की है।
जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा, जाने जनप...
जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा दीपक शुक्ला जौनपुर। पूर्व जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व कमिश्नर चित्रकूट धाम का 24व 2...
September 23, 2023
लॉकडाउन: जौनपुर: बोले डीएम- जनता के सहयोग से 8 हजार गरीबों के घर पहुंचा राशन
Namo TV Bharat April 02, 2020

टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई ...
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विनोद राजपूत आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिल...
September 18, 2023