थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
लॉक डाउन 14 अप्रैल को खत्म हो, यह कोई जरूरी नहीं- मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश*
Namo TV Bharat April 06, 2020
*लॉक डाउन 14 अप्रैल को खत्म हो, यह कोई जरूरी नहीं- मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश*
[व *अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की प्रेस कांफ्रेंस*
यूपी में 305 लोग कोरोना से ग्रसित है
आज यूपी में सिर्फ 27 केस आये है
27 में 21 केश तब्लीगी जमात के है
यूपी में 159 केश तब्लीगी जमात के लोग है
अवनीश अवस्थी धर्म स्थलों से कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
14 अप्रैल के बाद लाकड़ाउन खुलेगा की नही यह जरूरी नहीं अभी यह कहना जल्दबाजी की कब खुलेगा
टेस्टिंग फैसिलिटी को ओर मजबूत की जाएगी 10 मेडिकल कालेज में ये शुरू हो गया है
कोई भी ऐसा पेशेंट छुपे न बाहर आकर अपनी जांच कराए
उत्तर प्रदेश की कोविड-19 से प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज अपग्रेड किए जाएंगे
प्रदेश में अपनी टेस्टिंग फैसिलिटी इन 10 मेडिकल कॉलेज को मजबूत करने के लिए कहा गया चीफ सेक्रेटरी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ठोस कार्ययोजना बनाकर जल्दी मंजूरी लेने के निर्देश दिए गए हैं
जिन जनपदों में मेडिकल कॉलेज नहीं है उन जनपदों में सैंपल कलेक्शन सेंटर जरूर बनेगा सभी 75 जनपदों में यह कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे
14 मेडिकल कॉलेजों को तत्काल नई लैब बनाकर अपग्रेड किया जाए और जहां कोविड-19 के टेस्ट कराए जा सकें
अब उन लोगो को ढूढ रहे है जो इन लोगो के सम्पर्क में आये है
लॉक डाउन 14 अप्रैल के बाद खुलेगा की नही ये अभी कुछ सम्भव नही है
अभी कॉल डाउन खुलने में समय लग सकता है
कल सीएम में धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग की थी
सभी की तरफ में सकारात्मक सुझाव आये है
सबने ये आस्वासन दिया की हम लोग सहयोग करेंगे
लॉक डाउन एकदम खोलना उचित नही होगा
प्रदेश में तब्लीगी जमात के लोगो की कोरोना के ग्रसित लोग बढ़ रहे है
सीएम ने स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग में कोरोना की जांच की छमता बढ़ाने के निर्देश दिए है
14 अन्य मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग नही हो पा रही है वहां जल्द व्यवस्था की जाए
जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नही है वहां जिला अस्पतालों में सैम्पल कलेक्शन की सुविधा होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने आज समीक्षा की है उद्योग विभागों में जो अच्छा कार्य हुआ है 3089 उद्योगी को चालू कर दिया गया है लेबर डिपार्टमेंट से जिन लोगों को नोटिस भेजी गई थी उन्हें निरस्त कर दिया गया अब तक 11 लाख 4 हजार श्रमिकों को 1000 की धन राशि बाँट दी गई
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023