एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
भीड़ के आगे बेबस दिखी सुरेरी थाने की पुलिस नहीं करा सकी सोशल डिस्टेंस का पालन
Namo TV Bharat April 06, 2020
ग्रामीण बैंकों में उमड़ी भीड़ को सोशल डिस्टेंस का नहीं रहा ध्यान
भीड़ के आगे बेबस दिखी सुरेरी थाने की पुलिस नहीं करा सकी सोशल डिस्टेंस का पालन
सुरेरी-क्षेत्र के ग्रामीण बैंकों में पैसा निकालने आये ग्राहकों में सोशल डिस्टेंस का नहीं रहा ध्यान सुरक्षा की दृष्टि से लगी सुरेरी पुलिस बैंक आये लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने में रही विफल एक दूसरे ग्राहकों में नहीं दिखी दूरी |
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के सुरेरी, सुल्तानपुर, भानपुर, करौंदी गांव में स्थित ग्रामीण बैंक जो वर्तमान में बड़ौदा यूपी बैंक में परिवर्तित हो गई इन बैंकों पर अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक खुलते ही ग्राहकों की लंबी भीड़ लग जाती हैं और एक दूसरे में तनिक मात्र भी दूरी नहीं दिखते जबकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा लाक डाउन व सोशल डिस्टेंस पर विशेष गौर किया जा रहा है | जिससे कोरोना जैसी महामारी से आसानी से बचा जा सके | शिवाय इसके उपरोक्त ग्रामीण बैंकों में पहुंचे ग्राहक एक दूसरे के बेहद करीब भीड़ लगाकर खड़े देखें गये और सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस मूकदर्शक बनी रही | भीड़ में सोशल डिस्टेंस बना पाने में विफल दिखी, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भले ही सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगी है, लेकिन अपने ड्यूटी का अनुपालन सही तरीके से नहीं कर पा रहे ये पुलिसकर्मी | जिसकी वजह से लोग आपस में बेहद करीब है जिससे खतरे की संभावना ज्यादा बढ़ सकती है | और वही बैंक में आये | भानपुर बैंक से वृध्द कलावती पत्नी स्वर्गीय राम लखन अपना वृद्धा पेंशन निकालने के लिए बीमारी अवस्था में जाकर बैंक के सामने घंटों लेटी रही, फिर भी बैंक कर्मियों को उनके ऊपर जरा भी रहम नहीं आयी | और वह उनके नंबर का इंतजार कराते रहें वही भानपुर गांव निवासी वृध्द जमुना देवी पत्नी जोखन जो काफी दिनों से बीमार होने की वजय से चारपाई पर पड़ी हुई थी | वह भी स्थानीय बैंक पर पहुंचकर अपना पेंसन निकालने के लिए घंटों इंतजार करती रही | इस संदर्भ में बड़ौदा यूपी बैंक सुल्तानपुर के प्रबंधक बीवी सिंह ने बताया वक्रांगी केंद्र 11 बजे के बाद ना खुलने की वजह से सभी भीड़ बैंक पर इकट्ठा हो गयी है | जिससे सोशल डिस्टेंस बनाने में स्थानीय पुलिस काफी मसक्कत रही है | भीड़ ज्यादा होने पर थाने की फोर्स पहुंचकर भीड़ में दूरी बनाने का कार्य कर रही हैं |
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023