तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
जौनपुर जनपद में सुरेरी अन्तर्गत स्थित सुल्तानपुर कुटी में मनाया गया हनुमान जयंती
Namo TV Bharat April 08, 2020
हनुमान जयंती पर विशेष;
जौनपुर जनपद में सुरेरी अन्तर्गत स्थित सुल्तानपुर कुटी में सिध्देश्वर हनुमान जी की बड़ी ही अद्भुत महिमा है, जैसा कि एक किवदंती है कि यह मंदिर कई सौ वर्ष पुराना है ,पूर्वजों के द्वारा निर्मित ये मंदिर श्री राम लक्ष्मण और जानकी माता,हनुमान जी एवम् भगवान शिव जी का विग्रह अत्यंत प्राचीन है और मनवांछित फल प्रदान करने वाला स्थान है,
किवदंती के अनुसार हमारे पूर्वज सिद्ध बाबा श्री पूज्य बाबा रामफल दास जी महराज जी के द्वारा बनवाया गया मंदिर स्थित कुआं में उन्होंने तपस्या की तथा २४घंटे में एक बार निकलते थे और मंदिर के कुंड में स्नान करके पुनः कुआं में आ जाते थे एक ककड़ी कुआं में निकलती थी उसी को ग्रहण करते थे| उनके बाद कई लोग परिवार के ही मंदिर में सेवालीन रहे और हनुमान जी की सिद्ध पीठ के रूप में आज ग्राम वासियों की मान्यता है, दूर दराज से लोग अपनी मनोकामना हेतु आते है,भारत भूमि के कोने कोने से साधु संत यहां आकर जप तप के लिए प्रवास भी करते रहे,यह सिद्ध पीठ में आज भी प्राचीनता की झलक दिखाई देती है आडंबर से पूर्ण रूप से मुक्त है,
यह स्थान गुरु दीक्षा के लिए भी प्रसिद्ध है ,कई संतों ने और कई राजनीतिज्ञ ,फिल्म जगत से जुड़े लोग भी आते रहे है, आसपास के गांव प्रमुख रूप से देहुआ, राईपुर,मरिकपुर मिला के जिले के कई गांव के लीग यहां से दीक्षा लिए है पूर्व में, कई प्रकार के यज्ञ अनुष्ठान भी होते रहे है, आसीन गुरुओं ने ब्रह्मलीन श्री बालक दास जी महराज (व्यास जी ) के प्रति लोगों को बड़ी आस्था आज भी है वो हनुमान जी के रूप में पूजे जाते रहे है,अपने कुटिया से बाहर नहीं आते थे और पैरों में दिक्कत होने की वजह से चल भी नहीं पाते थे किन्तु उनके आवाज में उनके वचन में इतनी ताकत थी जो बोल देते थे वो सत्य हो जाता था लोगो की कैसी भी पीड़ा हो उनके आशीर्वाद से खत्म हो जाती थी, हनुमानजी की विशेष कृपा थी उनके ऊपर आज भी लोगो की मान्यता है कि हनुमान जी के दर्शन मात्र से इच्छित फल की प्राप्ति होती है |
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024