मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
गाव का फीडबैक जानने के लिए डीएम डीके सिंह ने मछलीशहर के गावो का किया निरीक्षण
Namo TV Bharat April 09, 2020
गाव का फीडबैक जानने के लिए डीएम डीके सिंह ने मछलीशहर के गावो का किया निरीक्षण
कोटे का राशन तक खरीद का पैसा ना होने पर महिला को दिया दो सौ रुपये
एक को पीएम आवास और आधा दर्जन लोगो के राशनकार्ड बनाने के निर्देश
डीएम डीके सिंह बुधवार को गावो में राशन पहुचने और कोरेंटाइन आश्रय की जमीनी हकीकत देखने मछली शहर तहसील निकले थे जिसमे सबसे पहले मछली बिहारी महिला महाविद्यालय में बने आश्रय स्थल में रखे गए लोगों से हाल चाल लिया और यहां चल रही कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया लिए, मछली शहर के परसुपुर गांव में जाकर लोगों से उनका हाल-चाल और राशन के बारे में पूछा यहां विमला नाम की महिला को पीएम आवास दिलाने का आदेश दिया इसके साथ-साथ आधा दर्जन लोगों का नया राशन कार्ड बनवाने के लिए भी एसडीएम को निर्देश दिया, इसके अलावा नखतपुर गांव की मुसहर बस्ती का भी निरीक्षण और खाने के पैकेट बांटे, निरिक्षण में जिलाधिकारी ने पाया किI गरीबों तक जो राशन बंटने थे वह शत-प्रतिशत बंटे थे इसके अलावा मुंगरा बादशाहपुर के एक स्कूल में कोरेनटाइन के लिए रखे गए लोगों का हाल-चाल भी जाना । मछली शहर के झांसोंपुर में सड़क किनारे केवला नाम की महिला ने बताया कि उसके पास राशन कार्ड है पर पर राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने अपने पर्स से 200 रुपये निकालकर उसे राशन खरीदने के लिए दिया और सड़क की दूसरी तरफ खेतों में गेहूं की कटाई कर रहे मजदूरों से हालचाल जाना और उन्हें खाने के पैकेट और मास्क दिए । विजिट के बाद डीएम सन्तुष्ट दिखे ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023