जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा, जाने जनप...
जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा दीपक शुक्ला जौनपुर। पूर्व जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व कमिश्नर चित्रकूट धाम का 24व 2...
September 23, 2023
दो दिन के बाद बैंक खुलने से लगी लंबी-लंबी कतारें, नही हो रहा सोशल डिस्टनसिंग का पालन , पुलिस प्रशासन भी मौन ।।*
Namo TV Bharat April 13, 2020
*दो दिन के बाद बैंक खुलने से लगी लंबी-लंबी कतारें, नही हो रहा सोशल डिस्टनसिंग का पालन , पुलिस प्रशासन भी मौन ।।*
बरसठी (जौनपुर) : दो दिन बैंक बन्द होने के बाद जब सोमवार को बैंक खुला तो महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लग गयी,कुछ देर तक यह सिलसिला चलता रहा उसके बाद सारी महिलाएं सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाती हुई बैंक के अंदर प्रवेश कर रही थी और पुलिस मूकदर्शक बन कर खड़ी होकर केवल यह नजारा देख रही थी।
बता दे कि शनिवार और रविवार को दो दिन छुट्टी होने के बावजूद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मियां का चक पर स्थित है और यहाँ पर महिलाओं की बहुत लंबी लंबी लाइनें लगी है जब इस संदर्भ में कुछ महिलाओं से पूछा गया तो उन लोगों ने साफ तौर पर कहा कि मेरे जनधन खाता में 500-500 रुपये आये हैं उसी को निकालने हम लोग आये हैं और वही कुछ महिलाओं का कहना था कि मेरे खाता में उज्ज्वला गैस का 803 रुपये आया है उसी को निकालने आये हैं।
जबकि कुछ महिलाओं का कहना था कि अगर हम लोग उज्ज्वला गैस का पैसा नही निकालेंगे तो वह वापस हो जाएगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई ...
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विनोद राजपूत आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिल...
September 18, 2023