ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
बरसठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी की अनोखी पहल ।।* *प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में चल रही है ऑनलाइन पढ़ाई ।।*
Namo TV Bharat April 13, 2020
*बरसठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी की अनोखी पहल ।।*
*प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में चल रही है ऑनलाइन पढ़ाई ।।*
बरसठी : जहां वैश्विक महामारी से पूरा देश और विश्व त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है। और लोग घरों में बंद होकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोग घरों में दुबक कर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। वहीं बरसठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने एक अनोखी पहल शुरू की है।
बता दें कि प्राइवेट पब्लिक स्कूल की तरह सरकारी स्कूलो में भी प्राइमरी और जूनियर स्कूल के बच्चों को घर बैठे व्हाट्सएप व यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई शुरू कर दी गयी है। जिससे कि घर बैठे बच्चें अपना कोर्स पूरा कर सके।
बरसठी ब्लॉक के चतुर्भुजपुर प्रथम, बेलौनाकला, भन्नौर, गोरापट्टी, कोहड़ा, हरद्वारी, भदराव, कुसा सहित लगभग 25-30 की संख्या में शिक्षक घर बैठ कर ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से गणित के सवाल, पहाड़ा, हिंदी में इमला अंग्रेजी में ग्रामर, स्पोकेन, चल चित्र इत्यादि विषय पर सरकारी स्कूल के बच्चों को सबकुछ ऑनलाइन पढ़वा रहे हैं। पढ़ाई की सुविधा पाठ्यक्रम को विभाजित किया गया है। जिन बच्चों के पास मल्टीमीडिया मोबाइल की सुविधा नही है उन्हें फोन से बातचीत करके दूर किया जा रहा है।
इस संबंध में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग लिया जा रहा है और उन लोगो एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है और उसी से पढ़ाई हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों का प्रयास भी काफी सराहनीय है अभी जहां 10 से 15 विद्यालयों में यह काम हो रहा था लेकिन अब से सभी शत प्रतिशत प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में संचालित होने जा रहा है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023