केराकत, जौनपुर। लॉकडाउन में जहां लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है वहीं वर—वधू ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाते हुए सात फेरे लिया। हुआ यूं कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेसारा में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए एक शादी की रस्म अदा की गयी।
![]() |
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर निवासी जीतनू गुप्ता का पुत्र रवि कुमार गुप्ता की शादी शनिवार को पेसारा में गुलाब गुप्ता की पुत्री रोशनी गुप्ता के साथ बड़े ही सादगी के साथ विवाह हुई। इस विवाह में दुल्हा—दूल्हन के गिने चुने परिजन ही शामिल हुए। इस अवसर पर न बजी शहनाई व बैंड पार्टी तथा किसी भी धूमधड़ाम से कोसों दूर रहकर विवाह मंडप में पंडित ने धार्मिक कर्मकांड से विवाह को सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की। मालूम हो कि 6 माह पूर्व ही शादी की तिथि 11 अप्रैल को तय की गयी थी। आज ही शाम को बारात आने वाली थी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए वर वधु के परिजनों ने बड़े सादगी के शादी करने पर सहमत हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।