एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
जौनपुर। एसडीएम कौशलेश मिश्रा ने नपं मड़ियाहूं के 15 वार्डों में वैरियर टीम का किया गठन
Namo TV Bharat April 13, 2020
जौनपुर(13अप्रैल)। मड़ियाहूं तहसील सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्र की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना वारियर टीम नगर पंचायत के 15 वार्डों में 75 लोगों को लेकर गठित किया गया है और इन्हें पीले रंग की पट्टी पहनने और कैप लगाने को दिया गया है पीली पट्टी पर मोटे अक्षरों में कोरोना वारियर लिखा हुआ है टीम के सदस्यों के कंधों पर जिम्मेदारियां देते हुए इन्होंने कहा आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है इसलिए सभी देश के नागरिकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए आगे आना चाहिए इसलिए टीम के लोग अपने-अपने वार्डों में नजर रखेंगे कोई भी आदमी बिना वजह सड़क एवं गलियों में घूमता न दिखाई दे अगर दिखाई दे तो आप उसे समझाइए और अगर तब भी नहीं मानता तो हमें या संबंधित थानाध्यक्ष को सूचित करें और जहां कहीं भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है उसे कराएं और साफ सफाई का विशेष ध्यान दें और जिन जगहों पर सेटिनाइजर नहीं हो पा रहा है उसकी तत्काल सूचना दें। इसी उद्देशय के लिए इस टीम को गठित किया गया है इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, नगर पंचायत ईओ डॉक्टर संजय सरोज व नगर के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023