मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा अहर...
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के चयन ह...
January 27, 2023
दबंगों नें गरीब मजदूर को हंसिया से जानलेवा हमला कर
Namo TV Bharat April 13, 2020
दबंगों नें गरीब मजदूर को हंसिया से जानलेवा हमला कर
कार्यवाही करनें के बजाये पुलिस नें किया मामले को रफा दफा।
एक दिन पहले यही दबंगों ने एक अधिवक्ता के घर में घुसकर की थी गाली गलौच मारपीट।
केराकत। जौनपुर
गेंहू काटने से मना करने पर दबंगों ने गरीब मजदूर पर हंसिया से गले पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। शिकायत है कि थानागद्दी पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा दफा कर दिया। घायल को अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के थानागद्दी गांव का है। गांव के रियाज अहमद का बेटा सद्दाम संभल ब्रम्ह बाबा मंदिर के पास किसी का गेहूं काट रहे थे। तभी उसी गांव का ब्रमहदेव मिश्रा और उनके बेटे बिपिन, लालू और शरद वहां पहुंच गए और सद्दाम से काम छोड़कर उनका गेंहू काटने के लिए चलने के लिए दबाव बनाने लगे।
जानकारी के मुताबिक सद्दाम ने जब गेंहू काटने से मना कर दिया तो तीनों ने हंसिया से हमला कर दिया। जिससे सद्दाम के गले पर हंसिया से गम्भीर चोट लग गई। घटना के बाद तीनों मौके से भाग गए। घायल सद्दाम पुत्र रियाज जब थानागद्दी पुलिस चौकी पर तहरीर देने पहुंचे तो चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने हेतु अभियुक्तों को बुलाया और वहीं पर कुछ लोंगोकी मध्यस्थता में सुलह करा दियाऔर दबंगों को डांट डपट कर भगा दिया।
एक दिन पहले तीनों अपने अन्य साथियों के साथ गांव निवासी केराकत तहसील बार के अधिवक्ता मुकेश शुक्ला के घर चढ़ गए थे और गाली गलौज के साथ घर में घुस कर मारपीट की थी। शिकायत है कि उस मामले में भी दबंगो के बिरुद्ध कार्यवाही हेतु कोतवाली केराकत में लिखित तहरीर दी गई है। अधिवक्ता मुकेश शुक्ल के लिखित शिकायत पर उपजिलाधिकारी केराकत द्वारा SHO केराकत को दबंगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु आदेशित करने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही एवं प्राथमिकी दर्ज नही की गई है।उल्टे दबंगो के प्रभाव में अधिवक्ता एवं उनके परिवार के विरुद्ध NCR दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की मनबढ़ई से गांव में तनाव है। कोतवाल बिंद कुमार ने कहा कि उपजिलाधिकारी केराकत के आदेश का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022