थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
वाराणसी । लंका थानाक्षेत्र के साकेत नगर के एक अपार्टमेंट में रह रही चीन निवासी युवती का पता लगने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप
Namo TV Bharat April 13, 2020
वाराणसी । शहर के लंका थानाक्षेत्र के साकेत नगर के एक अपार्टमेंट में रह रही चीन निवासी युवती का पता लगने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया गया कि युवती नेपाल के रास्ते भारत में आयी। यहां 21 मार्च तक वह दशाश्वमेध के एक होटल में रुकी। बाद में लॉकडाउन शुरू होने पर उसे एक गाइड ने साकेत नगर स्थित कुबेर अपार्टमेंट में शिफ्ट करा दिया। फिलहाल पुलिस चीनी युवती से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार चीन के कोरोना प्रभावित वुहान प्रांत से सटे हुनान प्रांत की 31 वर्षीय युवती ज़ू जुहा लॉक डाउन में फंसने के कारण अपने वतन नहीं लौट सकी। साकेत नगर स्थित जिस मकान में युवती रह रही थी, वहां उसके मालिक ने उसे 22 मार्च को मणिपुर निवासी युवती बताकर फ्लैट में रखा था।
चीनी युवती जनवरी में ही वाराणसी आयी थी। लॉकडाउन शुरू होने के कारण होटल वालों ने 21 मार्च को उससे कमरा खाली करा लिया। युवती ने गाइड के माध्यम से फ्लैट मालिक से संपर्क किया जिसके बाद वो 22 की रात फ्लैट में चली गयी।
युवती को समस्या तब हुई जब उसका वीजा रिन्यूअल कराने का अंतिम महीना आ गया। युवती ने मकान मालिक पर दबाव बनाया तो उसने लोकल इंटेलिजेंस युनिट (एलआईयू) के दरोगा विनय मोहन को जानकारी दी, जिनके माध्यम से लंका थाने को सूचना मिली।
इधर फ्लैट मालिक का कहना है कि गाइड के माध्यम से युवती ने उसे अपनी समस्या बतायी, जिसके कारण उसको फ्लैट दे दिया था, सूचना पर सीओ भेलूपुर ने भी युवती से बात की है। आवश्यक जानकारी हासिल कर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है। चीनी दूतावास को भी मामले की जानकारी भेजी जा रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023