मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
सोशल मीडिया एकाउंट पर विनय द्वारा किया गया तमाम पोस्ट
Namo TV Bharat April 15, 2020
भदोही। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 03 मई तक लाकडाउन बढ़ाये जाने के बाद मुम्बई के बांद्रा में प्रवासी कामगारों को गुमराह कर इकट्ठा करने के आरोपी विनय कुमार दुबे को लेकर ‘सिटी लाइव’ एक बड़ा खुलासा करते आपको बता रहा रहा है कि विनय 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की टिकट पर वाराणसी पूर्वी विधानसभा से चुनाव लड़ चुका है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन की सरकार है।
विनय दुबे के सोशल मीडिया एकाउंट के मुताबिक उसके मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ भी नजदीकियां देखने को मिली है। एक पोस्ट में विनय ने दावा किया है कि मुम्बई विधानसभा चुनाव में मनसे से नामांकन करने के बाद राज ठाकरे के निर्देश पर उसने अपना नामांकम वापस ले लिया। विनय भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के हरिनारायणपुर का रहे वाला है। विनय के पिता का नाम जटाशंकर है। विनय लगातार सीएए और एनआरसी के विरोध में अभियान चला रहा था और वो कई सीएए विरोधी कार्यक्रमो में भी शामिल होकर इसका विरोध किया था। फेसबुक पर उसने सीएए के विरोध को लेकर कई मौलाना से मिलने का फोटो भी पोस्ट कर रखा है।
देश के नामचीन पत्रकारों की भी फ़ोटो डाली हुई है उत्तरभारतीयों की हक की बात करके सीएए और एनआरसी विरोधी अभियान चलाकर सोशल मीडिया पर विनय ने इस कदर सुर्खिया बटोरी की सिर्फ फेसबुक पर इसके दो लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
सोशल मीडिया एकाउंट पर विनय द्वारा किया गया तमाम पोस्ट
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023