जौनपुर। जिलाधिकारी ने मुबंई में रहकर कोटेदार के खिलाफ सूचना दी कि कोटेदार राशन देने में धांधली कर रहा है ऐसे में डीएम ने एसडीएम केराकत को मामले की जांच के लिए भेजा जहां कोटेदार की E-paas मशीन खराब है ऐसे में राशन वितरण की बात फर्जी पायी गई ऐसे में डीएम ने फर्जी सूचना देने वाले एक युवक वीरेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इस युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीएम से शिकायत किया कि उसके चंदवक थाना क्षेत्र के भैसहवा गांव में काटेदार द्वारा पांच किलो चावल के बजाय चार किलो प्रति यूनिट बांटा जा रहा है।
बता दें कि जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में मुंबई में रह रहे वीरेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर पर सोशल मीडिया के माध्यम से भैंसा गांव के कोटेदार मीरा देवी की खिलाफ शिकायत की उक्त गांव में राशन वितरण में धांधली की जा रह है ऐसे में डीएम दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल केराकत के एसडीएम को भेजकर जांच कराया गया तो पता चला कि मशीन की खराबी व सवरवर फेल होने के कारण राशन का वितरण ही नही हुआ। जब किसी को राशन बांटा ही नही गया तो कम देने का सवाल ही नही उठता। डीएम ने झूठी खबर देकर अधिकारियों का समय बरबाद करने के लिए युवक के खिलाफ चंदवक थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।