मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा अहर...
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के चयन ह...
January 27, 2023
डीएम ने बैंक पहुंचकर देवनाथ के पैसे दिलाएं
Namo TV Bharat April 17, 2020
डीएम ने बैंक पहुंचकर देवनाथ के पैसे दिलाएं
कई दिनों से लगातार इस तरह की शिकायतें आ रहे हैं क्या कि गरीबों का आया हुआ पैसा जो सरकार ने भेजा है चाहे वह उज्जवला योजना का हो विधवा विकलांग पेंशन का हो या किसान निधि का पैसा हो लोग बैंकों से इसलिए निकाल नहीं पा रहे हैं कि उस गरीब व्यक्ति का खाता बैंक के कर्मचारी बैंक जाने पर बताते हैं कि खाता इन एक्टिव हो गया है शुक्रवार को जिलाधिकारी डीके सिंह जाफराबाद में कोठे राशन की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे इस दौरान जाफराबाद के दरीबा गांव का रहने वाला देवनाथ अपनी पासबुक को लेकर जा रहा था उस पर नजर पड़ते ही डीएम ने पूछा कि तुम बाजार में क्या कर रहे हो जिस पर उसने बताया कि किसान निधि का पैसा निकालने यूनियन बैंक की जफराबाद बाजार शाखा का गया था लेकिन वहां बैंक कर्मियों ने खाता बंद होने की बात कह उसे लौटा दिया जबकि उसे पैसे की सख्त जरूरत थी और उसके खाते में किसान निधि का ₹4000 आया था जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत एलडीएम को फोन लगाया और तत्काल आदेश करने के लिए कहा कि किसी भी गरीब का खाता इस तरह से इन एक्टिव को एक्टिव किया जाए इसके बाद डीएम यूनियन बैंक की जफराबाद शाखा में पहुंच गए इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने देवनाथ को भी शाखा में बुला लिया जहां उनके सामने ही कर्मचारी बैंक कर्मियों के सामने हैं पूछा कि देवनाथ को क्यों बिल पैसा दिए लौटाया जिस पर बैंक कर्मियों ने तुरंत पैसा देने की बात कही डीएम ने उसे खड़े रहकर बैंक में ₹2000 खाते से दिलवाया जिस पर उसके चेहरे की खुशी देखी जा सकती थी
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022