ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
जिलाधिकारी ने सुईथाकला के ग्राम कुसियाबहार तथा सदरूद्दीनपुर पहुंचकर गांव वालों का हालचाल पूछा जिलाधिकारी ने गरीब, असहाय लोगों में राशन तथा भोजन के पैकेट एवं मास्क वितरित किए
Namo TV Bharat April 18, 2020
जिलाधिकारी ने सुईथाकला के ग्राम कुसियाबहार तथा सदरूद्दीनपुर पहुंचकर गांव वालों का हालचाल पूछा
जिलाधिकारी ने गरीब, असहाय लोगों में राशन तथा भोजन के पैकेट एवं मास्क वितरित किए
जौनपुर 18 अप्रैल 2020 (सू0वि) – जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड सुईथाकला के ग्राम कुसियाबहार तथा सदरूद्दीनपुर पहुंचकर गांव वालों का हालचाल पूछा तथा उनसे राशन वितरण की जानकारी प्राप्त की, साथ ही उन्होंने गरीब, असहाय लोगों में राशन तथा भोजन के पैकेट एवं मास्क वितरित किए। ग्राम कुसियाबहार में बासमती पत्नी रामकृपाल बिदं तथा अन्य ग्रामीणों से पूछा कि कोटेदार द्वारा राशन दिया जा रहा है या नहीं। जिलाधकारी ने कहा कि अगर कोटेदार द्वारा कम राशन दिया जाए तो उसकी शिकायत हमारे मो. नं.(9454417578) पर कर सकते हैं। कोटेदार कम राशन देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों के खाते में पैसे भिजवाए जा चुके हैं, लाभार्थी अपना पैसा निकालकर गैस एजेंसी जाकर गैस सिलेंडर ले सकते हैं। ग्राम सदरूद्दीनपुर में संतलाल बिंद एवं कुछ अन्य ग्राम वासियों ने बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शाहगंज को निर्देश दिया कि गांव में लेखपाल को भेजकर सर्वे कराएं तथा जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड तत्काल बनाया जाए, जिससे ग्रामवासी खाद्यान्न वितरण की दुकान से राशन ले सकें। जिला अधिकारी द्वारा गांव के शीला पत्नी गुड्डू, अभयराज, सुभाष चंद्र को राशन के पैकेट तथा गांव के बच्चों को भोजन के पैकेट वितरित किए।
जिलाधिकारी द्वारा जपटापुर में साधन सहकारी समिति के गेहूं क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी बृजेश सिंह के उपस्थित न होने तथा गेहूं की खरीद न होने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद प्रारंभ कराएं, अन्यथा केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो दिन पूर्व जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान भी केंद्र प्रभारी उपस्थित नहीं पाए गए थे इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की थी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023