थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
कुंवर प्रदीप सिंह ' रिन्कू ' बनाये गये राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष , शुभचिंतकों में खुशी की लहर।
Namo TV Bharat April 24, 2020
कुंवर प्रदीप सिंह ‘ रिन्कू ‘
बनाये गये राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष , शुभचिंतकों में खुशी की लहर।
जौनपुर। नगर के जहांगीराबद (ओलन्दगंज ) निवासी कुंवर प्रदीप सिंह को ‘ रिन्कू ‘ को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण अवतार सिंह भाटी एवं संस्थापक कुंवर देवेन्द्र सिंह राणा की संतुति पर जिलाध्यक्ष जौनपुर मनोनीत किया गया। श्री सिंह के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जनपद के बुद्धजीवियों, सामाजिक संस्थाओं, अधिवक्ताओं, पत्रकारों ,मित्रों शुभचिंतकों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी, संस्थापक कुंवर देवेन्द्र सिंह राणा ने दूरभाष पर बताया कि राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा क्षत्रिय समाज के साथ ही साथ सर्व समाज के लिए काम करता है। किसी भी व्यक्ति से साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ उसकी आवाज बनता है , समाज के किसी व्यक्ति के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक और मानवीय पहलुओं पर हो रहे शोषण के खिलाफ आखिरी दम तक कानून के दायरे में रहकर संघर्ष को तत्पर रहता है, कुंवर प्रदीप सिंह रिन्कू की सहजता, सरलता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को देखकर जिलाध्यक्ष बनाये जाने का फैसला लिया गया है। पूरा भरोसा है कि इनके कर्तव्य और आचरण से महासभा के साथ ही साथ शोषित और पीड़ित व्यक्ति को न्याय का उचित मंच मिल सकेगा । जिलाध्यक्ष कुवंर प्रदीप सिंह रिन्कू ने कहा कि मैं महासभा के उद्देश्य और कार्य संस्कृति के आधार पर अपना बेहतर प्रयास करुगां, विश्वास दिलाता हूं कि सर्व समाजक के मान, सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक के भरोसे पर खरा उतरने का अनवरत प्रयास करुंगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023