जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने दुकानों के खुलने के संबंध में मीडिया को जारी सूचना में कहा है कि किराना, खाद्यान्न, सब्जी, ट्रैक्टर व थरैसर मरम्मत, खाद, बीज, मोबाइल रिचार्ज, पंखे की दुकान, गेहूं की पैकिंग के लिए बोरे और सुतली की दुकान, पूर्व की भांति सुबह से 6:00 से 11:00 बजे तक खुलेंगी। इसके अतिरिक्त दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी।
उन्होंने बताया कि सीमेंट, बालू, गिट्टी आदि की दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे जिससे मनरेगा के कार्य, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास और शौचालय निर्माण के कार्य में कोई बाधा ना आए। लॉकडाउन पूर्व की भांति लागू रहेगा। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि इसका कड़ाई से पालन कराएं।