सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भोड़ा लगधरपुर मार्ग पर अभिलाखपुर गोदाम के पास बीते सोमवार को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा फिनो बैंक संचालक से 1.57 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
वहीं घटना के दौरान ही भाग रहे बदमाशों के विपरीत दिशा से आ रहे सुरेरी थाने पर तैनात सिपाही विनोद सिंह ने संदेह होने पर बदमाशों का पीछा कर लिया और कुछ देर पश्चात काफी जद्दोहद व अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। वही जंगल झाड़ी का फायदा उठाते हुए एक बदमाश वहां से भागने में सफल रहा। नेवढ़िया पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश चंदन सिंह पुत्र जगदंबा सिंह निवासी हरिभानपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान बदमाश अपने तीन और साथी के घटना में शामिल होने की बात कबूल की।
एसपी ग्रामीण व एसओजी की संयुक्त टीम के निर्देशन में सर्किल के सभी थानाध्यक्षों की एक टीम बनाई गई। सोमवार की देर रात टीम ने मुखबीर की सूचना पर काजीहद गांव के बच्चन सिंह के ट्यूबवेल के पास से शुभम सिंह उर्फ बीरू पुत्र राकेश सिंह निवासी गहरपुर थाना कपसेठी जिला वाराणसी व शिवम सिंह पुत्र अरु ण सिंह निवासी पतेर थाना बड़ागांव जिला वाराणसी को भोर में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शुभम सिंह के पास से एक कट्टा और एक काले रंग की बैग बरामद हुई जिसमें लूट के 1.57 लाख थे। वहीं गिरफ्तार बदमाशों ने यह भी बताया कि उसका एक साथी सौरभ सिंह उर्फ राविन पुत्र बचन सिंह निवासी कादीहद थाना नेवढ़िया जो उक्त घटना में भी शामिल है वह फरार चल रहा है।
थानाध्यक्ष नेवढ़िया राज नारायण चौरसिया ने बताया कि लूट के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं एक बदमाश फरार चल रहा है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।