मड़ियाहूँ । रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में अधेड़ की लाठियों से पीट-पीटकर जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई। सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने रामपुर सीएचसी से शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस जौनपुर भिजवा दिया है।शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजनों को थाने बुलाकर पंचनामा की कार्रवाई पुलिस कर रही है। बताया जाता है कि रामू गौतम 52 वर्ष पुत्र राम नरेश गौतम निवासी औरा ग्रामसभा की गढ़ई पुल स्थित नई बस्ती में निवास है। गुरुवार को रामू गौतम अपने जमीन की बाउंड्री वाल करवा रहा था। उसका पड़ोसी रवि गौतम एवं उसके पिता भगवान दास रामू से जबरदस्ती छत का पानी बहाने के लिए 1 मीटर की जमीन छुड़वाना चाह रहे थे। जबकि रामू खुद अपनी ही जमीन को डेढ़ फुट छोड़कर बाउंड्री वाल बनवा रहा था। आरोप है कि गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे विपक्षी रवि एवं उसके पिता भगवानदास अपने आधा दर्जन त्रिभुवन, घुड़हु, डॉक्टर, राहुल, करिया सहित दबंग पड़ोसियों को लेकर नवनिर्मित दीवाल को धकेल दिया। उसके बाद रामू के बाउंड्री वाल में घुसकर, दीवाल गिराने से मना कर रहे रामू को लाठी डंडा एवं ईट से निर्मम पिटाई कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। घर के बाहर से मृतक रामू का पुत्र लव कुश दौड़कर आया तो सभी भाग खड़े हुए। उसके बाद लव कुश ने घायल पिता को इलाज के लिए सीएचसी रामपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची रामपुर पुलिस ने आनन-फानन में कोई अप्रिय घटना न घटे शव को कब्जे में लेते हुए उसे मर्चरी हाउस जौनपुर भिजवा दिया। उसके बाद मौके पर पहुंचकर मारपीट में शामिल रवि एवं उसके पिता भगवान दास और पड़ोसी त्रिभुवन को गिरफ्तार कर थाने ले आई।एहतियात के तौर पर मौके पर शांति के लिए पुलिस तैनात कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने देर रात कई थाना प्रभारियों...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने देर रात कई थाना प्रभारियों का किया स्थानान्तरण उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कई थाना प्रभारिय...
January 31, 2023
जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ की लाठियों से पीट-पीटकर की गयी निर्मम हत्या।
Namo TV Bharat May 08, 2020
जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ की लाठियों से पीट-पीटकर की गयी निर्मम हत्या।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022