थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
Namo TV Bharat May 09, 2020
जौनपुर। पिटाई से घायल पुजारी की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत. जंवसीपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील
जौनपुर नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जवंसीपुर गांव में 28 अप्रैल को दो समुदायों में मारपीट के बाद पुजारी बद्री प्रसाद पटेल के घायल हो जाने के बाद इलाज के दौरान शुक्रवार की रात 11:00 बजे बीएचयू में मौत हो जाने के बाद एक बार पुनः गांव सुर्खियों में आ गई। मौत की समाचार पर जंवसीपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव में एडिशनल एसपी संजय राय एवं सीओ विजय सिंह ने पुलिस बल के साथ मुस्तैद है। पुलिस फोर्स गांव में भ्रमण कर लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दे रहे है। पुजारी के मौत के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। गांव में मड़ियाहूं, बरसठी, रामपुर, सुरेरी, सुजानगंज, बदलापुर थानाध्यक्षों के अलावा दो गाड़ी पीएससी, ब्रज वाहन, मजिस्ट्रेट संतोष कुमार सिंह, मछलीशहर सीओ अवधेश कुमार शुक्ला, मड़ियाहूं सीओ विजय सिंह को हालत पर नजर रखने के लिए तैनात कर दिया गया है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023