अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड ...
अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड के संस्थापक का किया गया भव्य स्वागत अजीत सेठ जौनपुर। अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म ...
January 29, 2023
Namo TV Bharat May 11, 2020
*500 श्रमिकों की थर्मल स्क्रिनिग, 30 का सैंपल लिया ।।*
बरसठी | गैर प्रांतों से लौटे विभिन्न गांवो के लोगो ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थर्मल स्क्रिनिग कराई गई इसमें स्वास्थ्य टीम ने 30 को संदिग्ध मान उनका सैंपल जांच के लिए भेजा है। बता दे कि लॉक डाउन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर परदेस में रहने वाले लोग चिंतित है तो गांव में परिजनों में भी बेचैनी है। ज्यादातर लोग किसी तरह घर पहुचने के लिए बेताबी की वजह से जैसे तैसे घरों को भी पहुच रहे है। ऐसे लोगो मे कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता के तहत प्रशासन ने स्वास्थ्य जांच जरूरी कर दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी में सोमवार को अन्य प्रांतों से आए 500 से अधिक परदेशियों द्वारा थर्मल स्क्रिनिग जांच कराया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर घरों से बाहर अन्य प्रांतों में रहने वाले लोगो का अपने घरों को आने का सिलसिला लगातार चल रहा है। बाहर से आने वाले लोगो की अस्पतालों में रोज लंबी कतार लग रही है। तपती धूप के बीच कतार में लगे लोगो के चेहरे पर पहले ही कष्टभरी लंबी यात्रा में परेशानी झेलने की थकान साफ़ तौर पर दिख रही है। सोमवार को बरसठी स्थित अस्पताल पर महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, सूरत समेत अन्य प्रांतों से आर लोग कतारबद्ध होकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई । इस दौरान किसी मे भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नही मिला, थर्मल स्क्रिनिग के पश्चात चिकित्सको द्वारा परदेसियो को 21 दिनों तक होम क्वारन्टीन में रहने की हिदायत दी, वही ब्लॉक परिसर स्थित सोमवार को विभिन्न प्रान्तों से आए 30 संदिग्ध लोगों के रैंडम सेंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी बी एच यू भेजा गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022