लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी सहित देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो सकता है। 17 मई को लॉकडाउन 3.0 समाप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया। ‘जन से जग का नारा’ देते हुए पीएम मोदी ने आर्थिक गतिविधियां शुरू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि लॉकडाउन के पहले चरण में जिन नियमों की दरकार थी, दूसरे चरण में उनकी जरूरत महसूस नहीं हुई। उसी तरह तीसरे चरण के नियमों की दरकार चौथे चरण में नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने पर केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, उत्तर प्रदेश में वह शिद्दत से लागू होगा। लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, इस पर अंतिम फैसला 15 मई के बाद होगा। प्रधानमंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांगे हैं।
जानकारों की मानें तो लॉकडाउन 4.0 तमाम रियायतों के साथ लागू हो सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन, बस और टैक्सी सेवा शुरू की जा सकती है। आवश्यक सेवाओं के अलावा तमाम तरह की दुकानें खोलने की अनुमति मिल सकती हैं। स्कूल-कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और जिम आदि चौथे चरण में बंद रह सकते हैं। धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को सशर्त छूट दी जा सकती है। रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 7 बजे से सबेरे 7 बजे तक पूर्ववत रह सकता है। निजी क्लीनिकों, नर्सिंग होम और लैब को पहले ही खुलने की अनुमति मिल चुकी है। निजी ऑफिस भी खुल रहे हैं। इनकी संख्या और बढ़ सकती है। हॉटस्पॉट्स क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर तमाम तरह की रियायतों के साथ आर्थिक गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं। व्यापारियों की मांग है कि ऑड-इवन के फॉर्मूले पर हर ट्रेड की दुकानें खोलने की अनुमति दी जाये। इसके लिए हर ट्रेड की दुकानें खोलने का दिन तय कर दिया जाये, ताकि बाजारों में भीड़ नियंत्रित रहे।
31 मई तक हो सकती है चौथे चरण की मियाद
लॉकडाउन 4.0 को 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है। प्रधानमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुछ मुख्यमंत्रियों ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू रखने का सुझाव दिया। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने भी जिले में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का नोटिस जारी