थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
Namo TV Bharat May 15, 2020
जौनपुर गिट्टी लदी ट्रक पलटी एक प्रवासी मजदूर की मौत सात घायल:
खुटहन शाहगंज। गिट्टी से भरी ट्रक पलटने से एक मजदूर की मौत आठ घायल प्रयाग राज जनपद से गिट्टी लदी ट्रक बस्ती जारही थी प्रवासी मजदूर की मौत सात घायल दो की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर प्राप्त सूचना के अनुशार इलाहाबाद कोडहार से गिट्टी लादकर बस्ती जा रही थी कि अचानक ट्रक के सामने बाइक गई बाइक सवार को बचाने के चक्कर में शुक्रवार की सुबह जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के !
गोबरहां गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के बगल गड्ढे में पलट गई दुर्भाग्य की बात यह रही कि जिस जगह यह हादशा हुआ वहाँ गड्ढा था जिसमे एक मजदूर को निकालने में जेसीबी से मसक्कत करनी पड़ी इस दुर्घटना में ट्रक पर सवार 7 प्रवासी मजदूरों में एक की मौत हो गई। ड्राइवर सहित 6 प्रवासी मजदूर घायल हो गए। ट्रक का खलासी अभी तक लापता बताया जा रहा है।

पुलिस व प्रशासन की टीम मौके से गिट्टी हटाने व ट्रक को निकालने का प्रयास जेसीबी मशीनों द्वारा किया जा रहा है। ट्रक संख्या यूपी 53 इ टी 0701 इलाहाबाद कोडहार से गिट्टी लादकर बस्ती जनपद के लिए जा रहा था उसे इलाहाबाद में ही 7 प्रवासी मजदूर मिले जो दो अलग-अलग महानगरों मुंबई व हरियाणा से घर वापस लौट रहे थे। सभी मजदूर गिट्टी लदे ट्रक के ऊपर बैठ गए और ट्रक बस्ती के लिए रवाना हुई।
शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे खुटहन थाना क्षेत्र के गोबरहां गांव के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रक के ऊपर बैठे प्रवासी मजदूर मनोज कुमार 26 पुत्र संतराम दुगोली चौराहा मझरिया बस्ती की मौत हो गई। जबकि उस पर सवार राजन पुत्र बाबूराम निवासी पुरानी बस्ती जनपद बस्ती,
अवधेश कुमार पुत्र लक्ष्मी राम स्नेह पुर दक्षिण टोला मऊ संतोष कुमार पुत्र राम बृज प्रसादपुर संत कबीर नगर, नवीन कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद रसूलपुर बस्ती, बृजेश कुमार पुत्र रमाकांत महारूपुर मऊ व उनकी पत्नी गुड्डी व ट्रक चालक विनोद कुमार पुत्र रामचंद्र अमाहवां झकरिया संत कबीर नगर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक का खलासी मुकेश निवासी महादेवा चौराहा बस्ती लापता हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लाया गया जहां अवधेश कुमार व राजन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023