दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
जौनपुर में आज एक साथ चार लोग मिले कोरोना पॉजिटिव:
Namo TV Bharat May 15, 2020
जौनपुर में आज एक साथ चार लोग मिले कोरोना पॉजिटिव:
जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया सैमपिल और संक्रमित मामलों की स्थिति।आज जनपद में 74 सैमपिल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है 4 पॉजिटिव है तथा70 नेगेटिव हैं। आनंद कुमार यादवश्री अच्छे लाल पटेल निवासी ग्राम हरद्वारी ब्लाक बरसठी का सैंपल पॉजिटिव आया है। आनंद कुमार यादव गांव तरसावा सोधी ब्लाक ,श्री सुशील कुमार यादव निवासी डीह अशरफाबाद,पिरीयाशु कुमार डीह अशरफाबाद, प्रदीप यादव निवासी ग्राम ऊंडरी जिला सुल्तानपुर के सैंपल आज जांच में पाज़िटिव आये हैं।ये सभी मुम्बई से आये है।
अच्छे लाल पटेल 29 अप्रैल को मुंबई से चलकर 2 मई को अपने घर पहुंचे। जानकारी होने पर इनका सैंपल 11 मई को लिया गया आज यह सैंपल पॉजिटिव पाया गया। जनपद के सभी 8 क्रोना पॉजिटिव व्यक्ति ठीक हो गये थे लेकिन 3 नये केस पॉजिटिव 11 मई को आये थे।, और यह सभी मुंबई से आये थे, 13 मई को एक व्यक्ति का सैंपल और पॉजिटिव आया है।
सोहन लाल पुत्र श्री पलटू नाविक उम्र 48 साल निवासी ग्राम शेखपुर सुतोली ब्लाक खुटहन जो मुंबई से 3 मई को चलकर के 5 मई को अपने गांव पहुंचे थे उनका सैमपिल10 मई को लिया गया था । आरसी अच्छेलाल पटेल ग्राम हरद्वारी ब्लाक बरसठी का सैंपल पॉजिटिव आया है ।
इस प्रकार जनपद में क्रोना पॉजिटिव की संख्या आज 15मई को 17 हो गई है। आज 15मई को 182 सैंपल नये लिए गए हैं। अब तक यह 1852 सैंपल लिए जा चुके हैं हैं जिनमें 1259 का रिजल्ट आ चुका है। 593 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023