वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने देर रात कई थाना प्रभारियों...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने देर रात कई थाना प्रभारियों का किया स्थानान्तरण उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कई थाना प्रभारिय...
January 31, 2023
विधायक डा. लीना तिवारी के प्रयास से क्षेत्रवासियों को मिली 10 एमवीए ट्रांस्फार्मर की सौगात
Namo TV Bharat May 16, 2020
विधायक डा. लीना तिवारी के प्रयास से क्षेत्रवासियों को मिली 10 एमवीए ट्रांस्फार्मर की सौगात
क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
जौनपुर। क्षेत्र की वर्षो पुरानी बिजली कटौती की परेशानी को देखते हुए जनता ने समय-समय पर उठाया और जनता की इस समस्या का निराकरण क्षेत्रीय विधायक लीना तिवारी नें कराया। गत दिनों बिजली कटौती कि समस्या कों देखते हुए कई बार विधायक नें ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलकर प्रमुखता सें उठायी थी जिसका नतीजा यह हुआ कि गुरुवार को जनता की परेशानी को दूर करने के लिए 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर सुईथा पावर स्टेशन में पहुंचाया जिसे बिजली के इंजीनियरों ने इंस्टाल किया। इन गाँवो कों मिलेंगी राहत- मुकुंदपुर, मोकलपुर, जोगापुर, शुदनीपुर, परऊपुर, मंझनपुर, औरैला, बासदेव पट्टी, रजमलपुर, मेहंदिगंज, मईडीह, जगरनाथपुर, सरायकालीदास और कई गाँव लाभान्वित होंगे।
ट्रांसफार्मर के सुईथा पहुंचने की खबर सुनकर क्षेत्रवासी खुशी से झूम उठे क्योंकि जनता ने जो बिजली कटौती का दुख देखा है। अब उससे छुटकारा मिल जाएगा। ट्रांसफार्मर के बारे में बताते हुए विधायक लीना तिवारी ने बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमने इस विषय पर कई बार मंत्री जी सें मिलकर बात की और ट्रांसफार्मर लगवाने की अपील की थी जिसको उन्होंने माना व ट्रांसफार्मर को लगवाया।
फोटो – विधायक डा. लीना तिवारी
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022