अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड ...
अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड के संस्थापक का किया गया भव्य स्वागत अजीत सेठ जौनपुर। अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म ...
January 29, 2023
कठिराव के इंचार्ज चौकी प्रभारी एवं अपने ग्रुप के सहयोगी उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह ने किया चोरी का खुलासा*
Namo TV Bharat May 19, 2020
फूलपुर / वाराणसी
*कठिराव के इंचार्ज चौकी प्रभारी एवं अपने ग्रुप के सहयोगी उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह ने किया चोरी का खुलासा*
*ब्यूटी पार्लर से चोरी बैटरी,इन्वर्टर और बनावटी आभूषण के साथ चोर एवं चोरनी को किया गिरफ्तार*
आज दिनाँक 18.05.2020 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग की कार्यवाही नयेपुर चौराहे पर की जा रही थी । चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास सुचना मिली की थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 131/20 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सुरजभान पटेल पुत्र जौनपुर पटेल व मन्जू देवी पत्नी विजय बहादुर को उसके घर से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की बैट्री, इनवर्टर, बनावटी आभूषण, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, 3200/- रुपये नकद बरामद हुआ । पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि दो दिन पहले चौराहे पर स्थित ब्यूटी पार्लर के पीछे का दरवाजा तोड़कर हम दोनो ने ब्युटी पार्लर में रखा बैट्री , इनवर्टर तथा बनावटी आभूषण व सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री व रैक में रखा 3200/- रुपये चुराकर अपनी दुकान में ले रखे थें जिन्हे आज हम दोनों कही दूसरी जगह ले जाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे की आप लोगो ने पकड़ लिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* –
1. सुरजभान पटेल पुत्र जौनपुर पटेल निवासी ठठरा बचौरा थाना फुलपुर जनपद वाराणसी।
2. मन्जू देवी पत्नी विजय बहादुर निवासी ग्राम नयेपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।
*बरामदगी का विवरण*
1. अदद बैट्री SELENIUM INSIDE S.K. LIGHT INVA TABULAR TALL,
2. TUBULAR BATTERY SB-165SKL 19010508,
3. 01 अदद इनवर्टर SAVING POWER DIGITAL HOME UPS
4. बोरी में विभिन्न प्रकार के बनावटी आभुषण व सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री विभिन्न कम्पनियों के
5. 3200/- रुपये नकद बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
उ0नि0 हरिकेश सिंह, का0 संजीव कुमार कुशवाहा, म0का0 माया भारती, थाना फूलपुर वाराणसी ।?
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022