मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
कठिराव के इंचार्ज चौकी प्रभारी एवं अपने ग्रुप के सहयोगी उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह ने किया चोरी का खुलासा*
Namo TV Bharat May 19, 2020
फूलपुर / वाराणसी
*कठिराव के इंचार्ज चौकी प्रभारी एवं अपने ग्रुप के सहयोगी उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह ने किया चोरी का खुलासा*
*ब्यूटी पार्लर से चोरी बैटरी,इन्वर्टर और बनावटी आभूषण के साथ चोर एवं चोरनी को किया गिरफ्तार*
आज दिनाँक 18.05.2020 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग की कार्यवाही नयेपुर चौराहे पर की जा रही थी । चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास सुचना मिली की थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 131/20 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सुरजभान पटेल पुत्र जौनपुर पटेल व मन्जू देवी पत्नी विजय बहादुर को उसके घर से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की बैट्री, इनवर्टर, बनावटी आभूषण, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, 3200/- रुपये नकद बरामद हुआ । पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि दो दिन पहले चौराहे पर स्थित ब्यूटी पार्लर के पीछे का दरवाजा तोड़कर हम दोनो ने ब्युटी पार्लर में रखा बैट्री , इनवर्टर तथा बनावटी आभूषण व सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री व रैक में रखा 3200/- रुपये चुराकर अपनी दुकान में ले रखे थें जिन्हे आज हम दोनों कही दूसरी जगह ले जाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे की आप लोगो ने पकड़ लिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* –
1. सुरजभान पटेल पुत्र जौनपुर पटेल निवासी ठठरा बचौरा थाना फुलपुर जनपद वाराणसी।
2. मन्जू देवी पत्नी विजय बहादुर निवासी ग्राम नयेपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।
*बरामदगी का विवरण*
1. अदद बैट्री SELENIUM INSIDE S.K. LIGHT INVA TABULAR TALL,
2. TUBULAR BATTERY SB-165SKL 19010508,
3. 01 अदद इनवर्टर SAVING POWER DIGITAL HOME UPS
4. बोरी में विभिन्न प्रकार के बनावटी आभुषण व सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री विभिन्न कम्पनियों के
5. 3200/- रुपये नकद बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
उ0नि0 हरिकेश सिंह, का0 संजीव कुमार कुशवाहा, म0का0 माया भारती, थाना फूलपुर वाराणसी ।?
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023