जौनपुर(19मई)। मड़ियाहूं कोतवाली के ठीक सामने स्थित सदाबहार एवं वेलकम स्वीट हाऊस की बंद दुकान में मंगलवार की रात 8:30 बजे आग लगने से नगरवासियों में हड़कंप मच गया। बंद दुकान में उठ रही आग की लपटें और धुएं से नगरवासियों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया। उपरोक्त बिल्डिंग में रह रहे लोग सर्तक हो गए।

मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर होने की भी आशंका लोगों में और भी भय पैदा कर रही थी। सूचना मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन को मिली तो वह खुद बाहर आकर तुरंत फायर बिग्रेड के जवानों को इसकी जानकारी दिया। फायर बिग्रेड की गाड़ी तुरंत पानी फेंककर दुकान के अंदर से उठ रहे आग और धूएं पर किसी तरह काबू पाया। सूचना पर पहुंचे दुकानदार शिवकुमार ने दुकान को खोलकर देखा तो अभी दुकान में आग लगने की शुरुआत हुई थी, काफी नुकसान नहीं हो पाया था। इसके पूर्व फायर बिग्रेड के जवानों ने आग पर काबू पाकर दुकान को जलने से बचा लिया। दुकान में लगी आग बुझने से नगरवासियों ने राहत की सांस लिया और कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन को समय से पहले आग को बुझवाने में सहायता करने के लिए धन्यवाद देते रहे।