जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा, जाने जनप...
जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा दीपक शुक्ला जौनपुर। पूर्व जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व कमिश्नर चित्रकूट धाम का 24व 2...
September 23, 2023
पिटाई से घायल अधेड़ ने वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में उपचार के दौरान तोड़ा दम
Namo TV Bharat May 20, 2020
पिटाई से घायल अधेड़ ने वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में उपचार के दौरान तोड़ा दम
कानूनी दांवपेच के बीच मृतक के शव के पीएम के लिए दो जिलों का चक्कर लगा रहे मृतक के परिजन
सुरेरी(जौनपुर)20मई। बीते सोमवार की शाम को किराने की दुकान पर दुकानदार और ग्राहक के बीच हुए नोकझोंक में बीच-बचाव करना अधेड़ को पड़ा भारी, नाराज ग्राहक परिजनों संग पुन: दुकान पर पहुंचकर बीच-बचाव करने वाले अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी थी। जहां गंभीर रूप से घायल अधेड़ का उपचार के दौरान मौत हो गया। वही कानूनी दांव पेंच में फंसने की वजह से पोस्टमार्टम के लिए पीड़ित परिजन दो जिलों का चक्कर लगाने को विवश हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव में कोरोना काल के दौरान सुरेरी पुलिस की लापरवाही के चलते देर शाम तक दुकान खुली रहने की वजह से उक्त गांव निवासी सैफउल्ला किराने की दुकान पर सुर्ती लेने के लिए सोमवार की शाम लगभग आठ बजे पहुंचे, जहां दुकानदार और ग्राहक में कम पैसे की सुर्ती ना देने की बात को लेकर नोकझोंक होने लगा तो वहीं उक्त दुकान पर पड़ोसी गांव बासूपुर निवासी डॉक्टर समीम पहले से ही कुछ सामान लेने के लिए गए थे जहां दुकानदार और ग्राहक में नोकझोंक देख बीच बचाव करने लगे बीच-बचाव के दौरान डॉक्टर समीम द्वारा कही गई बात उक्त ग्राहक को नागवार गुजरी तो उक्त व्यक्ति द्वारा घर पहुंचकर परिजनों संग पुन: दुकान पर पहुंचकर बीच-बचाव करने वाले डॉक्टर समीम की जमकर पिटाई कर दी गई। गंभीर रूप से घायल डॉ समीम का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था जहां उपचार के दौरान बुधवार की भोर में डॉक्टर ने दम तोड़ दिया। परिजनों द्वारा पहले मृतक के शव को जौनपुर जनपद स्थित अपने निवास गांव सरायडीह लेकर पहुंचे तो कानूनी दांवपेच के चलते जिले में पोस्टमार्टम ना होने की बात पर पुनः पोस्टमार्टम कराने को लेकर वाराणसी जाना पड़ा जहां आवश्यक कोरम पूर्ति कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, तो वहीं अधेड़ के मौत की सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरेरी पुलिस मृतक के घर पर डटी रही।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई ...
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विनोद राजपूत आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिल...
September 18, 2023