एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
एसपी साहब ! आपकी पुलिस खुद बन रही 'ला एण्ड आर्डर' के लिए चुनौती । अपनी ही सरकार में पिट रहे भाजपाई
Namo TV Bharat May 21, 2020
एसपी साहब ! आपकी पुलिस खुद बन रही ‘ला एण्ड आर्डर’ के लिए चुनौती ।
अपनी ही सरकार में पिट रहे भाजपाई
बेअंदाज जौनपुर पुलिस की एक और करतूत आई सामने
मारपीट, अभद्रता, अबैध वसूली, फर्जी मुकदमा, शराब माफियाओं से रिश्ता बन रही जौनपुर पुलिस की पहचान ।
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना के प्रभारी ने थाने पर पैरवी गए करने गए भाजपा नेता को पीटकर हवालात में डाल दिया तथा मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में ले लिया ।
गुस्साए भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। थानाध्यक्ष पर कार्रवाई के लिए अड़ गये राज्यमंत्री के प्रतिनिधि के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य मुडै़ला निवासी संजीव पाठक पकडी़ के अध्यापक दिलीप प्रजापति के जमीनी विवाद को लेकर पैरवी करने गुरुवार को दोपहर में थाने पर गए थे। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह से दिलीप प्रजापति के जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर उनसे बातचीत के दौरान गरमा गरम बहस होने लगी। दोनों ओर से नोकझोंक कहासुनी होनें लगी।
आरोप है कि, गुस्साए थाना प्रभारी ने संजीव पाठक को थप्पड़ लात घुसो से पिटाई कर दी, और खींचकर हवालात में डाल दिया। मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया। इस दौरान वहां मौजूद खेतासराय मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने अन्य भाजपा नेताओं को घटना के बारे में बताया।
जिस पर गुस्साए भाजपा नेताओं के साथ राज्यमंत्री के प्रतिनिधि अजय सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंदर मिश्रा, जिला महामंत्री रामसूरत बिंद, राजकेशर मिश्रा, हीरा सिंह, गभीरन मंडल अध्यक्ष मदनलाल सोनी सहित सैकड़ों भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए।
थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे और इस दुर्व्यवहार पर थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफी दबाव पड़ने पर संजीव पाठक को हवालात से बाहर किया गया। उसके बाद उनकी मोबाइल दी गयी।
वही संजीव पाठक ने कहा कि इन्सपेक्टर ने हमारे साथ मारपीटा दुर्व्ययवहार किया है। हम जिला संगठन से बात करेंगे। आए दिन भाजपा कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार थाने पर किया जा रहा है। कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होगे। यहां से स्थानांतरण किया जाना चाहिए ।
फोटो – सरायख्वाजा थाने में जुटे भाजपाई
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023