अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड ...
अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड के संस्थापक का किया गया भव्य स्वागत अजीत सेठ जौनपुर। अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म ...
January 29, 2023
कोरोनाकाल मे थानाध्यक्ष बरसठी बने तानाशाह।
Namo TV Bharat May 23, 2020
पीड़ित की थाने में हुई पीटाई किया गया चालान।
कोरोनाकाल मे थानाध्यक्ष बरसठी बने तानाशाह।
बरसठी।बरसठी थाना इन दिनो तरह – तरह की चर्चा में है आज एक नया कारनामा बरसठी पुलिस फिर कर दिखाई चकमलाई गांव निवासी आशाराम पुत्र रिखई अपनी पीड़ा लेकर बरसठी थाना प्रभारी मुन्नाराम धुसिया के पास गये तो थाना प्रभारी माँ बहन की भद्दी – भद्दी गालियो से नवाजते हुये लाकप में डाल दिये और जब आशाराम गौतम के साथ गए लोगों ने लाकप में ड़ालने का कारण पूछा तो उन लोगो को भी धमकाते हुए लाकप में डालने की धमकी देकर भगा दिये जिसकी वायस रिकॉर्ड भुक्तभोगी के पास उपलब्ध हैं पीड़ित आशाराम गौतम जिसकी शिकायत लेकर गया था वह दबंग चकमलाई गाँव का पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद मिश्रा है जो बरसठी प्राभारी मुंन्ना राम धुसिया का क्षेत्र में अभिन्न अंग माना जाता है पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद मिश्रा कोटेदार न होते हुए भी कोटा अपने दरवाजे पर बाटता व बटवाता है आशाराम का आरोप है कि 18 मई 2020 को मैं अपना राशन लेने गया तो अयोध्या प्रसाद मिश्रा कहे तुम रुक जाओ अभी तुमको बाद में राशन देगे मै लगभग 1 घन्टे तक रुका रहा जब कहा मुझे भी राशन दो मैं जाऊ तो अयोध्या प्रसाद मिश्रा व कोटेदार राजेश गौतम कमरे के अंदर बुलाकर सादे स्टाम्पेपर निकाले मेरे ऊपर दबाव डालने लगे जब मैंने पूछा हस्ताक्षर क्यो करे तो मुझे गाली देते हुए लात घुसो से पीटने लगे और जबरजस्ती हस्ताक्षर करवा लिये राशन भी नही दिए मैं डर कर घर भाग आया मेरे परिवार वाले बार बार पूछते रहे राशन क्यो नही ले आये तो मैंने अपने पिता से पूरी बात बताई पिता के निर्देश पर मैं थाने पर इस बात की शिकायत करने आया था इसी पर थाना प्रभारी मुझे मा बहन की भद्दी भद्दी गाली दिए और मारकर लाकप में बंद कर दिये।
थानाप्रभारी ने यह भी धमकी दिया कि यदि कभी प्राधान मिश्रा जी की शिकायत लेकर आये तो ऐसी ऐसी धाराओ में लादूँगा कि तुम्हारी कई पीढ़ी याद करेगी जिससे पुलिस और अयोध्या प्रसाद मिश्रा के आतंक से लोग डरे और सहमे हुये है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022