डेरा सच्चा सौदा के भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखो...
डेरा सच्चा सौदा के भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखों लोगों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प डेरा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह ...
February 06, 2023
जौनपुर में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव, अब जिले में हुई संख्या 130, 15 हुए ठीक
Namo TV Bharat May 24, 2020
♦जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज 8 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 3 मामलों में सैंपल पॉजिटिव है। 3 लोगों का इलाज बीएचयू में चल रहा था जहां सैंपल लिए गए वे 3 सैंपल जो बीएचयू में लिए गये हैं वह भी पाज़िटिव आए हैं लेकिन वह इस जनपद के रहने वाले हैं इसलिए इस जनपद में उनको जोड़ा जाएगा, उसको देखते हुए आज 6 पॉजिटिव हो गए। इन 6 को मिलाकर आजतक 130 कोरोना पाज़िटिव हो गये है। 4 लोग और आज ठीक हो गए हैं इनको मिलाकर 15 लोग ठीक हो कर के घर जा चुके हैं तीन की मृत्यु हुई है शेष का इलाज चल रहा है। आज लिए गये 54 सैमपल मिलाकर के अब तक कुल 2716 सैंपल किये जा चुके हैं। 2416 के रिजल्ट आ गए हैं 296 के रिजल्ट आने शेष है। आनंद यादव पुत्र महीप यादव निवासी परसावां सुशील कुमार यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी ग्राम डीह अशरफाबाद प्रियांशु पुत्र महंत यादव निवासी ग्राम डीह अशरफाबाद प्रदीप कुमार यादव पुत्र रति राम यादव निवासी ग्राम डीह असरफाबाद आज ठीक हो गए हैं।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022