श्रीगंगानगर शहर में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर आप पार्टी जिला...
श्रीगंगानगर शहर में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर आप पार्टी जिलाध्यक्ष ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन विनोद राजपूत श्रीगंगानगर । आम आदमी पार्टी जिला अध...
October 03, 2023
थाने पर रौब जमाना प्रधान पुत्र को पड़ा महंगा
Namo TV Bharat May 24, 2020
थाने पर रौब जमाना प्रधान पुत्र को पड़ा महंगा
थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक ने प्रधान पुत्र को सुनाई खरी-खोटी
थाना परिसर में रहा अफरा-तफरी का माहौल
सुरेरी(जौनपुर) 24 मई। रविवार की सुबह सुरेरी थाना परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल तब हो गया जब एक प्रधान पुत्र थाना परिसर में पहुंचकर गांव में हुए विवाद को सुलझाने के लिए थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक पर रौब जमाने लगा, वही देखते ही देखते उप निरीक्षक प्रधान पुत्र पर आग बबूला हो गए और तेज आवाज में प्रधान पुत्र को खरी-खोटी सुनाने लगे, तेज आवाज सुन थाना परिसर में मौजूद अन्य पुलिस कर्मचारियों व फरियादियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं पुलिस कर्मचारीयों सहित अन्य फरियादीयो के काफी बीच-बचाव व प्रयास के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ।
जानकारी हो कि रविवार की दोपहर लगभग इग्यारह बजे ग्राम सभा परमालपुर के प्रधान पुत्र मनोज सिंह गांव में हुए विवाद को लेकर सुरेरी थाने पर आ धमके और थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक पर अपना रौब जमाना शुरू कर दिए। धीरे-धीरे बात बिगड़ती चली गई वहीं कुछ देर पश्चात उप निरीक्षक प्रधान पुत्र पर आग बबूला हो गए और उन्हें तेज आवाज में खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिए। थाने पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी व फरियादियों ने तेज आवाज सुन उसी ओर दौड़ पड़े कुछ समय के लिए थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया। वहीं मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों व फरियादियों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। वही थाने पर पहुंचकर एक प्रधानपुत्र द्वारा उपनिरिक्षक पर रौब जमाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा । इस संदर्भ में उपनिरिक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि प्रधानपुत्र का कुछ मामला था जिसके लेकर थाने पर आये थे उसी संदर्भ में कुछ बात चीत हो रही थी |
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023