जौनपुर(4जून)। केराकत कोतवाली के थानागद्दी चौकी क्षेत्र थानागद्दी-जलालपुर मार्ग स्थित मखदुमपुर ग्राम में एक वक्रांगी संचालक से असलहा सटा कर सवा लाख की लूटते हुए हवाई फायरिंग झोकते हुए बदमाश निकल गए।उक्त ग्राम स्थित काशी गोमती बैंक के वक्रांगी केंद्र जो कि एक मकान के ऊपरी तल पर कर्मचारी बिरेंद्र कुमार मौर्य संचालन करता था।दो युवक एक बाईक से गमछा से मुंह ढाके सुबह आठ बजे केंद्र पर पहुंचे और पिस्टल सटाकर एक लाख 71 हजार रुपए लेकर गमछे में बांध लिया और भागने लगें जिसमें से 51 हजार रुपये गिर गयें। जाते वक्त शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर फेंके तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग झोकते हुए दहशत फैलाते पराउगंज बाजार के तरफ फरार हो गये।पुलिस को जब 112 नंबर पर सूचना दी गयी तो सूचना पाते ही जलालपुर थाना प्रभारी ओमनारायण, ग्रामीण एसपी नृपेंद्र सिंह,एसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी सजय कुमार, सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी केराकत बिन्दकुमार, थानागद्दी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर बदमाशों की खोजबीन में जुटे है।
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
जौनपुर। पिस्टल सटा लूटें एक लाख 20 हजार हवाई फायर कर फैलाया दहशत
Namo TV Bharat June 04, 2020
जौनपुर। पिस्टल सटा लूटें एक लाख 20 हजार हवाई फायर कर फैलाया दहशत
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023