जौनपुर। जनपद के थानागद्दी-मोढ़ेला मार्ग पर चंदवक थाना क्षेत्र के भैंसा गांव के पास शनिवार की सुबह 7 बजे बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची चंदवक पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
वंशीपुर भैंसा गांव निवासी सोनू प्रजापति का पुत्र दीपक (13) शनिवार की सुबह साइकिल से राशन लाने कोटे की दुकान पर जा रहा था। गांव के पास ही सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने साइकिल को चपेट में ले लिया। सड़क पर गिरे दीपक को कुचलते हुए ट्रक आगे निकल गया। गंभीर रूप से जख्मी दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
- सूचना पर पिता सोनू औऱ मां अमृता मौके पर पहुंच गए। इकलौते बेटे का शव देख दोनों बेसुध होकर गिर पड़े। रो-रोकर उनका बुरा हाल था। उधर, घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर ही चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण ट्रक चालक की गिरफ्तारी और परिवार को मदद दिलाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। सुबह 9 बजे तक जाम खत्म नहीं हुआ था।