जौनपुर। जौनपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही अपराध का भी हॉटस्पॉट बन गया है। शनिवार की रात फिर एक हत्या हो गई। बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका गांव में शनिवार रात बदमाशों ने पंपिंग सेट पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी।

सुबह चारपाई पर किसान का लहूलुहान शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पिछले एक सप्ताह में जिले में हत्या व गैर इरादतन हत्या की यह आठवीं वारदात है।
लेदुका गांव निवासी श्यामलाल यादव(45) शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर से दूर पंपिग सेट पर सोने चले गए। सुबह काफी देर तक घर न आने पर चिंतित परिवार के लोग उन्हें बुलाने पहुंचे तो मौके का हाल देख सन्न रह गए। चारपाई पर श्यामलाल लहूलुहान होकर मृत पड़े थे। उनके सिर पर बांए कान के पास धारदार और नुकीले वस्तु से हमले के निशान थे।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ राजेश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह में हत्या की यह आठवीं घटना है।
इसके पहले दो जून को खुटहन के बड़सरा में कारोबारी राजेश तिवारी की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि पांच जून को नेवढ़िया के नेवादा गांव में सराफा व्यापारी शिवजीत मौर्य को बदमाशों ने गोली मारकर मौत ही नींद सुला दी। तीन जून को नेवढ़िया के लाखापुर निवासी प्रेमप्रकाश पटेल, चार जून को मड़ियाहूं के राजापुर नंबर एक निवासी मातीबर, छह जून को खुटहन के पिलकिछा गांव निवासी किशोर मनीष गुप्ता, बदलापुर के भलुआही निवासी गुड्डू उर्फ मोबीन और गौराबादशाहपुर के बिथार गांव के चौकीदार श्रीराम राजभर की मौत हो गई थी। यह सभी मारपीट में गंभीर रुप से घायल थे। उपचार के दौरान दम तोड़ने के बाद पुलिस ने संबंधित मुकदमे में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।